हाजीपुर : चाइल्डलाइन के स्वयंसेवकों एवं कर्मियों काे एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्हें बच्चों के लिए काम करने के तरीकों के साथ ही कानूनी प्रावधानों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. अस्पताल रोड स्थित शुक्ला सभागार में स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक संजीव कुमार ने बाल विकास मंत्रालय अंतर्गत संचालित इस योजना के उद्देश्यों की चर्चा की.
अपने संबोधन में कुमार अभिषेक ने सामुदायिक रेडियो द्वारा बच्चों के बीच जागरूकता के लिए चलाये जा रहे कार्यों की चर्चा की. इस अवसर पर संस्थान के बीरेंद्र बहादुर सिंह, प्रवीण कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, श्रवण कुमार, गौतम कुमार आदि उपस्थित थे.