10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक प्रयास से रुकेगा मानवाधिकारों का हनन

हाजीपुर : मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया. इस अवसर पर मानवाधिकार और यथार्थ विषय पर परिचर्चा हुई. दिग्धी खुर्द स्थित आदर्श सेंट्रल पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रो श्याम नारायण चौधरी ने कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद आज भी […]

हाजीपुर : मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया. इस अवसर पर मानवाधिकार और यथार्थ विषय पर परिचर्चा हुई. दिग्धी खुर्द स्थित आदर्श सेंट्रल पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रो श्याम नारायण चौधरी ने कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद आज भी बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों का हनन हो रहा है.

इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. गांधी स्मारक पुस्तकालय के सचिव भोला नाथ ठाकुर ने कहा कि जन चेतना जगा कर ही मानवाधिकारों की रक्षा की जा सकती है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन के जिला सचिव उमेश कुमार निराला ने सामाजिक शांति के लिए मानवाधिकार संरक्षण की आवश्यकता बतायी. परिचर्चा में डाॅ महेंद्र प्रियदर्शी, राम एकबाल सिंह, संत योगेंद्र चौहान, यदुनंदन राम, नसीम रब्बानी, हरिवंश नारायण सिंह आदि ने विचार प्रकट किये.

वक्ताओं ने कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि न हम अन्याय करेंगे न अन्याय देख कर चुप रहेंगे. कार्यक्रम में गणेश पंडित, मृदुला कुमारी, सियाराम राय, श्याम नंदन सिंह, मिथिलेश चौधरी, राजीव कुमार गोल्टू समेत अन्य लोग उपस्थित थे. जिला उपाध्यक्ष मुरलीधर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें