हाजीपुर : गंगा ब्रिज थाने के कोआरी बुजुर्ग गांव स्थित केनरा बैंक की शाखा और गोरौल थाना क्षेत्र के पिरोई गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से हुई राशि की लूट के एक सप्ताह के अंदर ही पुलिस ने न केवल मामले के उद्भेदन में सफलता प्राप्त की है बल्कि लूट के एक लाख 23 हजार रुपये भी बरामद कर लिये हैं.
Advertisement
एक ही गिरोह ने लूटे केनरा व ग्रामीण बैंक
हाजीपुर : गंगा ब्रिज थाने के कोआरी बुजुर्ग गांव स्थित केनरा बैंक की शाखा और गोरौल थाना क्षेत्र के पिरोई गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से हुई राशि की लूट के एक सप्ताह के अंदर ही पुलिस ने न केवल मामले के उद्भेदन में सफलता प्राप्त की है बल्कि लूट के एक […]
कैसे हुआ उद्भेदन : लूट की घटना के बाद वैशाली पुलिस लुटेरा गिरोह के उद्भेदन को लेकर लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस की प्रारंभिक जांच से यह निष्कर्ष सामने आया कि दोनों ही लूट में एक ही गिरोह का हाथ है और उसके बाद पुलिस ने लुटेराें को दबोचने के लिए अपना जाल बिछाना शुरू किया और मंगलवार को पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया.
कौन है पकड़ाया अपराधी : पुलिस की गिरफ्त में आया एक लुटेरा जंदाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र विपुल कुमार पटेल उर्फ विक्की बताया गया है. इस बैंक लूटकांड के पूर्व उसके विरुद्ध जंदाहा थाना कांड संख्या-175/14, 181/ 14 और 11/14 दर्ज हैं और तीनों में भादवि की धारा 395 के अंतर्गत अपराध का आरोप है. पुलिस ने अनुसंधान के बाद तीनों ही मामले को सत्य पाते हुए उसके विरुद्ध आरोपपत्र समर्पित किया है.
कैसे हुई शातिर की गिरफ्तारी : पुलिस को यह सूचना मिली कि दोनों बैंक लूट का अभियुक्त अपने सहकर्मियों के साथ शहर के गांधी आश्रम स्थित मुहल्ले में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां दबिश दी और विपुल कुमार उर्फ विक्की को पकड़ लिया, जबकि उसके अन्य साथी भाग निकले.
क्या-क्या हुआ बरामद : शहर से बाहर निकलने की तैयारी में लगे विपुल की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उसके पास से एक रेलवे टिकट, एक मोबाइल, 23 हजार रुपये नकद बरामद किये तथा उसकी निशानदेही पर गोरौल थाना क्षेत्र के पीरापुर स्थित उसके ससुराल से पुलिस ने लूट के एक लाख रुपये नकद के अलावा एक कट्टा और चार कारतूस बरामद किये गये.
शीघ्र कैद में होंगे गिरोह के अन्य लुटेरे : गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सतत छापेमारी कर रही है. विपुल की निशानदेही पर गिरोह के अन्य चार सदस्यों को दबोचने के लिए वैशाली पुलिस ने छापेमारी प्रारंभ कर दी है और शीघ्र ही उनके पकड़ में आने की उम्मीद की जा रही है.
शाखा प्रबंधक ने विक्की को पहचाना : लूट के बाद पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए लूटेरों ने भले ही बैंक में लगा सीसीटीवी भी उठा लिया था, लेकिन पुलिस द्वारा दबोचे जाने के बाद बैंक के शाखा प्रबंधक ने पुलिस के समक्ष बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति विक्की लूट में शामिल था.
क्या कहते हैं अधिकारी
गिरफ्तार लुटेरे को प्रेस के सामने लाते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार वैशाली ने बताया कि हाल में घटित सभी लूट की घटनाओं का उद्भेदन हो गया है और शीघ्र ही सभी अपराधी कैद में होंगे. लूट के कुछ रुपये भी बरामद किये गये हैं, साथ ही निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement