हाजीपुर : वैशाली जिला कुशवाहा संघ ने हर्ष और उत्साह के साथ अपना 94 वां स्थापना दिवस मनाया. एसडीओ रोड स्थित कुशवाहा आश्रम में आयोजित स्थापना दिवस सह पारिवारिक मिलन समारोह में जिलाध्यक्ष आरपी रत्नाकर ने केक काट कर समारोह का उद्घाटन किया.
अपने संबोधन में श्री रत्नाकर ने संघ के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि आज के दिन ही उनके पूर्वजों ने संगठन का निर्माण किया था, जो आज भी कायम है और लगातार विकसित हो रहा है. संघ द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन ने आपसी सहयोग से इस आश्रम का निर्माण किया है, जो समाज के लिए गौरव की बात है.
महासचिव अनिल चंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज समाज ने हर क्षेत्र में विकास किया है और संगठन के बल पर हमारे लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है. समारोह को संबोधित करने वालों में कमल प्रसाद सिंह, डऍ रवींद्र प्रसाद सिंह, रामेश्वर सिंह, प्रेम कुमार कुशवाहा, जवाहर सिंह, योगेंद्र प्रसाद दिनकर आदि प्रमुख हैं.