29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ को लेकर महात्मा गांधी सेतु रहा जाम

हाजीपुर : देश और दुनिया के दूसरे हिस्से में बसे एवं जीविकोपार्जन कर रहे बिहारी लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर अपने घर आ रहे हैं और इसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है. यातायात पर दबाव बढ़ने का नतीजा है कि पूरे शहर में दिन भर जाम का नजारा बना रहा. जिला […]

हाजीपुर : देश और दुनिया के दूसरे हिस्से में बसे एवं जीविकोपार्जन कर रहे बिहारी लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर अपने घर आ रहे हैं और इसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है. यातायात पर दबाव बढ़ने का नतीजा है कि पूरे शहर में दिन भर जाम का नजारा बना रहा.

जिला मुख्यालय से लेकर जिले के विभिन्न बाजारों में दो दिनों से जाम की स्थिति बनी हुई है. दो दिनों से जाम से कराह रहे महात्मा गांधी सेतु की हालत दोनों जिला प्रशासन के प्रयास से सोमवार को काफी हद तक सुधरी दिखी और यातायात सामान्य बना रहा.

दो दिन बाद सुधरी गांधी सेतु के जाम की स्थिति : लगातार दो दिनों से जाम का सामना कर रहे महात्मा गांधी सेतु की स्थिति सोमवार को तब सुधरी जब पटना और वैशाली जिला प्रशासन ने इसके समाधान के लिए संयुक्त प्रयास किये और उसका नतीजा यह हुआ कि दो दिनों तक जाम से कराहने वाला सेतु पर सोमवार को यातायात सामान्य हुआ.
सेतु पर यातायात नियंत्रण में लगाये गये जवानों की सक्रियता से सोमवार को यातायात सामान्य रहा.
सेतु की मरम्मत के कारण भी लगता है जाम : उत्तर बिहार को राजधानी से जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन में लंबे समय से मरम्मत का कार्य चल रहा है.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की शिथिलता के कारण इसका स्थायी निदान अब तक नहीं खोजा जा सका है. कुछ दूरी तक सेतु पर काफी समय से वन वे लागू है, फलत: यह लगातार जाम का शिकार रहता है. सेतु के जाम होने के अन्य कारणों में छोटे वाहनों द्वारा ओवर टेकिंग, बाइक एवं टेंपो चालकों द्वारा बीच में घुसने की प्रवृत्ति आदि प्रमुख हैं.
शहर का हर मार्ग रहा जाम का शिकार: महापर्व को लेकर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए बाजार में निकले और अहले सुबह से देर शाम तक शहर का हर सड़क जाम का शिकार बना रहा. बाजार में उमड़ी भीड़ के कारण यातायात की सारी व्यवस्था छिन्न-भिन्न दिखी. खरीदारी करने आये लोग आराम से अपना वाहन सड़क पर खड़े कर खरीदारी करते रहे और बाकी लोग सड़क जाम का सामना करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें