राजापाकर : बैकुंठपुर निवासी शिक्षिका विनीता कुमारी ने देना बैंक शाखा रंदाहा के शाखा प्रबंधक पर होम लोन देने के लिए 30 हजार रुपये घूस मांगने तथा मानसिक तौर पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए सीएस कार्यालय मुंबई एवं देना बैंक के जोनल कार्यालय पटना को एक आवेदन दिया है.
आवेदन में कहा गया है कि शाखा प्रबंधक द्वारा होम लोन देने की बात कही गयी तथा उसकी प्रक्रिया पूरी करते हुए दस्तावेज तैयार करने की बात कही. सभी कागजात पूरा कर मैंने उन्हें दे दिये. स्थल जांच भी कर ली गयी. उसके बाद छह माह लगातार बैंक का चक्कर लगाया. लोन देने के बदले में शाखा प्रबंधक द्वारा 30 हजार रुपये की मांग की गयी.
देने में असमर्थता जतायी, तो बहाना बना कर मेरी फाइल लौटा दी गयी कि हमारे बैंक में स्टाफ की कमी है. हेड ऑफिस से स्टॉफ आ जायेगा, तो देखा जायेगा. मैंने पूरे कागजात जुटाने में 20 हजार खर्च कर दिये. छह माह समय भी बरबाद हुआ तथा मानसिक तौर पर अपमानित किया गया.