हाजीपुर : शहर के फुटपाथ दुकानदार अपना बायोमीटरिक सर्वे शीघ्र करा लें. सर्वेक्षित दुकानदारों को ही नगर पर्षद के द्वारा वेडिंग परिचय पत्र जारी किया जायेगा. इसके साथ ही अन्य सुविधाओं में भी उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी. मालूम हो कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत हाजीपुर नगर पर्षद क्षेत्र में फुटपाथ दुकानदारों का बायोमीटरिक सर्वे कराया जा रहा है.
सर्वे का कार्य नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया के द्वारा किया जा रहा है. नासवी के जिला समन्वयक राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि अब तक 1607 फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे किया जा चुका है. नासवी ने कहा है कि जो भी दुकानदार अभी तक सर्वे से वंचित हैं, वे यथाशीघ्र सर्वे करवा लें.
ऐसे फुटपाथ दुकानदारों को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत अपने व्यवसाय को बेहतर बनाने के लिए ऋण की सुविधा और विभिन्न प्रकार के नि:शुल्क प्रशिक्षण दिये जायेंगे. जिला समन्वयक ने बताया कि हाजीपुर शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ के द्वारा फुटपाथ दुकानदारों के बीच सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है. अभी तक 362 दुकानदारों ने सदस्यता ग्रहण की है.