हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल में अक्तूबर माह के दौरान चलाये गये विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 26 हजार 263 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. रेलवे सूत्रों ने बताया कि पकड़ाये बेटिकट यात्रियों से जुर्माने के तौर पर एक करोड़ चार लाख 75 हजार 688 रुपये की वसूली की गयी.
सूत्रों ने बताया कि गत वर्ष 2014 के अक्तूबर माह में पकड़े गये बेटिकट यात्रियों से 68.75 प्रतिशत अधिक है. जुर्माने की राशि भी गत वर्ष इस माह की तुलना में 63.33 प्रतिशत अधिक है. अक्तूबर माह में चलाये गये विशेष अभियान में बेटिकट यात्रियों को पकड़ने एवं जुर्माने की राशि वसूली में सोनपुर मंडल को पूर्व मध्य रेल में पहला स्थान प्राप्त हुआ है.
सूत्रों ने बताया कि अक्तूबर माह में बिना बुक कराये लगेज ले जाने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूली में भी वृद्धि हुई है. पिछले साल अक्तूबर माह में बिना बुकिंग सामान के 2230 मामले पकड़े गये थे और उनसे एक लाख 41 हजार 390 रुपये का जुर्माना वसूली की गयी थी. लेकिन इस वर्ष विशेष अभियान में 6211 बिना बुकिंग सामान ले जाने के मामले पकड़े गये और जुर्माने के तौर पर तीन लाख 74 हजार 635 रुपये की वसूली की गयी है.
सूत्रों ने बताया कि यह राशि गत वर्ष की तुलना में 166 प्रतिशत अधिक है. मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल का बेटिकट यात्रियों की धर-पकड़ और सघन चेकिंग अभियान पर जोर है, जिसके चलते सोनपुर मंडल को यह विशेष उपलब्धि हासिल हो सकी है. उन्होंने यात्रियों से भी बेटिकट रेल यात्रा नहीं करने की अपील की है.