हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक एके मित्तल ने मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिला कर किया. पूर्व मध्य रेल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन 26 से 31 अक्तूबर तक केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर किया जा रहा है.
इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय वस्तु ‘निवारक सतर्कता सुशासन का साधन’ विषय पर है. कार्यक्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक सह मुख्य सतर्कता अधिकारी जेके वर्मा के निर्देशन में एक सतर्कता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में महाप्रबंधक श्री मित्तल ने किसी संगठन में भ्रष्टाचार के दुष्परिणाम के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि इससे उस संगठन की कार्य कुशलता, उत्पादकता तथा गुणवत्ता में कमी आती है और राजस्व की हानि के साथ-साथ संगठन की छवि भी धूमिल होती है. महाप्रबंधक ने कहा कि बुरे उद्देश्य से की गयीं गलतियों को जहां कड़ाई से निबटने की जरूरत है. वहीं अनजाने में संगठन के व्यापक हित में हुई गलतियों को ध्यानपूर्वक देखने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि भारतीय रेल जैसी बड़ी संस्था में यह महत्वपूर्ण है कि अधिकारी और कर्मचारी बिना पक्षपात और भय के उचित निर्णय लें. इस अवसर पर श्री मित्तल ने रेल कर्मियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से प्रकाशित किये जा रहे ‘सतर्कता बुलेटिन’ के 17 वें अंक का विमोचन किया. यह बुलेटिन केस अध्ययन,
प्रणालीगत सुधार पत्र तथा सतर्कता संबंधी लेखों का संग्रह है. कार्यशाला में मुख्य सतर्कता अधिकारी जेके वर्मा ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सतर्कता विभाग के कार्य का उद्देश्य बिना संगठन के हित को ध्यान में रखते हुए दंडात्मक सतर्कता न होते हुए गलतियों के प्रति आगाह करने वाला तथा निवारक सतर्कता द्वारा शासन की गुणवत्ता तथा दक्षता में सुधार लाना है.
कार्यशाला में उप मुख्य सतर्कता अधिकारियों ने केस अध्ययन तथा प्रणालीगत सुधारों से संबंधित एक प्रजेंटेशन दिया. अन्य वरिष्ठ अधिकारियों खुशी राम, मुख्य कर्षण वितरण अभियंता सुजीत कुमार मिश्रा, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी राजपत्रित तथा उप मुख्य अभियंता योजना ने भी अपने विभाग का पक्ष रखा. इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन पूर्व मध्य रेल के सभी पांच मंडलों तथा कारखानों में पूरे सप्ताह के दौरान किया जाना है.
मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर 29 अक्तूबर को दूरदर्शन पर एक लघु शैक्षिक फिल्म का प्रसारण किया जायेगा. इस फिल्म में रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सतर्कता आयुक्त का संदेश समाहित रहेगा. यह लघु फिल्म दूरदर्शन चैनल के 16़ 30 बजे प्रसारित होने वाले ‘गुड इवनिंग इंडिया’ शो में दिखायी जायेगी.