हाजीपुर : बैंककर्मियों को अपने ग्राहकों के प्रति उत्तरदायी बनाने के लिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित कर रहा है. 26 से 31 अक्तूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बैंककर्मी सत्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ अपने ग्राहकों की सेवा करेंगे.
शहर के रामाशीष चौक स्थित बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश चंद्र जायसवाल ने कर्मचारियों से ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्य पालन की प्रतिज्ञा दिलायी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सभी 67 शाखाओं में सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.