हाजीपुर : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है. सुभाष चौक स्थित सेनानी सदन में आयोजित सभा में ‘जागो मतदाताओं जागो है मचा हुआ अब क्रंदन, वैशाली है प्रजतंत्र की जननी, करो इसका अभिनंदन’ कविता के माध्यम मतदान करने व कराने का संकल्प व्यक्त किया.
सभा की अध्यक्षता कवि साहित्यकार रवींद्र कुमार रतन ने की. भाषाविद् डाॅ नवल किशोर प्रसाद श्रीवास्तव ने 28 अक्तूबर को विशेष रूप से सक्रिय होकर मतदान करने का आह्वान किया. महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार, युवा संभाग के महामंत्री रंजीत श्रीवास्तव एवं पूर्व महामंत्री अजीत किशोर नारायण सभी आदि ने एकजुट होकर मतदान करने की अपील की.