27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा शासित राज्यों के रिकॉर्ड देखें जंगलराज बतानेवाले : नीतीश

नीतीश बोले. क्या पंचायत चुनाव में भी प्रचार करने आयेंगे पीएम हाजीपुर/सोनपुर/दिघवारा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राघोपुर से महागंठबंधन के प्रत्याशी लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव के लिए वोट मांगे. वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोनपुर के नयागांव के गोगल सिंह उच्च विद्यालय परिसर में चुनाव सभा में कहा कि बीजेपी […]

नीतीश बोले. क्या पंचायत चुनाव में भी प्रचार करने आयेंगे पीएम
हाजीपुर/सोनपुर/दिघवारा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राघोपुर से महागंठबंधन के प्रत्याशी लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव के लिए वोट मांगे. वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोनपुर के नयागांव के गोगल सिंह उच्च विद्यालय परिसर में चुनाव सभा में कहा कि बीजेपी के पास नेतृत्व का अभाव है.
यही वजह है कि पहले बीजेपी ने जिस व्यक्ति के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा, अब उसी के व्यक्ति के नेतृत्व में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ रही है. संभावना है कि राज्य का पंचायत चुनाव भी उसी व्यक्ति के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. उन्होंने जनता के समक्ष अपने वायदों को दोहराते हुए न्याय के साथ विकास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार को स्मार्ट सिटी नहीं चाहिए. बल्कि स्मार्ट गांव चाहिए. ऐसे में ही जनता का कल्याण हो पायेगा. श्री कुमार ने जंगलराज की बाबत कहा कि गुजरात में अध्यादेश के तहत स्थानीय निकाय के चुनाव को रद्द कर दिया क्योंकि उस राज्य की कानून व्यवस्था अच्छी नहीं है.
आखिर पीएम बताएं कि गुजरात में जंगलराज है या मंगलराज? उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज था एवं उनके रहने तक कानून का राज स्थापित रहेगा. श्री कुमार ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सबसे ज्यादा अपराध होता है, जहां सुरक्षा की जिम्मेवारी केंद्र सरकार के पास है. मध्यप्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों में अपराध का रिकॉर्ड राष्ट्रीय औसत से ऊपर है.
जबकि बिहार 22वे नंबर पर है. सीएम ने गुरुवार को छपरा प्रचार करने पहुंचीं देश की मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री को बिहार में अपराध व कानून व्यवस्था को चर्चा छोड़ लोगों को यह बताना चाहिए कि केंद्र सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान में राज्य पर बोझ क्यों बढ़ा दिया. न्याय के साथ विकास की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि जिस समय प्रदेश में मुख्यमंत्री साइकिल योजना को लागू किया गया था.
उस समय प्रदेश में नवम वर्ग में एक लाख 70 हजार विद्यार्थी पढ़ते थे एवं अभी इस वर्ग में प्रदेश में आठ लाख 15 हजार लड़के, आठ लाख 28 हजार लड़कियां नामांकित हैं, जो देश में अपने आप में रिकाॅर्ड है.
श्री कुमार ने जनसमूह को समझाते हुए बारी-बारी से उन बिंदुओं पर प्रकाश डाला, जो चुनाव बाद महागठबंधन की सत्ता में आने पर पूरे किये जायेंगे.
कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विप के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, पूर्व विधायक व सोनपुर प्रत्याशी डॉ रामानुज प्रसाद, शैलेंद्र प्रताप, वैजनाथ प्रसाद विकल, जिला जदयू अध्यक्ष दिनेश सिंह, रामनाथ विद्यार्थी आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान दास ने की.
संचालन ब्रजेश चंद्रवंशी व धन्यवाद ज्ञापन महेश प्रसाद यादव ने किया.वैशाली जिले के पे्रमराज, लालगंज, सेहान, महनार एवं बिदुपुर में आयोजित चुनावी सभाओं में सीएम ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी जी कर रहे है. अगली बार बिहार में पंचायत चुनाव का भी नेतृत्व में वह स्वयं करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें