दरियापुर : थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार के समीप पटना-छपरा सड़क मार्ग पर रेल चक्का कारखाने की बस तथा ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में रेल पहिया कारखाने के एक दर्जन से अधिक कर्मी घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार, बीती रात 10 बजे रात्रि शिफ्ट का काम पूरा करके रेल पहिया कारखाने के कर्मी पटना अपने आवास पर लौट रहे थे, इसी बीच शीतलपुर बाजार के समीप पटना की ओर से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिसमें बस में सवार रेलकर्मी अनूप विश्वास, राहुल चौधरी, शंभु कुमार तथा अनिल कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये.
उनका इलाज सेंट्रल अस्पताल, करबिगहिया, पटना में चल रहा है तथा अन्य घायलों में राजीव कुमार, राहुल गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद, अरविंद कुमार, केशव कुमार, भुनेश्वर, इंद्रासन, राकेश वर्मा तथा कुणाल कुमार हैं. बसचालक धर्मेंद्र कुमार भी घायल हो गये. वहीं, घायल ट्रकचालक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से पटना भेजा गया है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाना