Advertisement
नीतीश मजबूती के साथ बनायेंगे सरकार : राबड़ी
महुआ : महुआ क्षेत्र के मधौल गांव में गुरुवार को एक बंदर के खदेड़ने से गिर कर मरे 21 वर्षीय युवक मो मुस्तफा के घर पर पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. मालूम हो कि युवक की मौत डर कर भागने के दौरान हार्ट अटैक से हो गया […]
महुआ : महुआ क्षेत्र के मधौल गांव में गुरुवार को एक बंदर के खदेड़ने से गिर कर मरे 21 वर्षीय युवक मो मुस्तफा के घर पर पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. मालूम हो कि युवक की मौत डर कर भागने के दौरान हार्ट अटैक से हो गया था.
पूर्व मुख्यमंत्री ने मृतक के घर की महिलाओं से मिल कर उनके आंसू पोंछे और दुख व्यक्त किया. पिछले एक सप्ताह से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी महुआ विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चला रही हैं. इससे महुआ की राजनीतिक सरगर्मी परवान पर है.
जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण महिलाओं द्वारा सम्मान मिलने से राबड़ी देवी काफी उत्साहित थीं. उन्होंने आज चेहराकलां प्रखंड के गांवों का भ्रमण किया तथा लोगों से महागंठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में मतदाता महागंठबंधन के पक्ष में वोट देंगे तथा नीतीश कुमार पूरी मजबूती के साथ सरकार बनाएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement