तीन घायलों की हालत गंभीर
Advertisement
ट्रक ने चार को रौंदा, एक की गयी जान
तीन घायलों की हालत गंभीर रिश्तेदार की मौत पर संवेदना जताने जा रहे थे साइकिल सवार चालक ट्रक लेकर भागने में रहा सफल बनियापुर : रिश्तेदार की मौत की सूचना पर संवेदना जताने जा रहे चार साइकिल सवार विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गये. इनमें एक की मौत हो […]
रिश्तेदार की मौत पर संवेदना जताने जा रहे थे साइकिल सवार
चालक ट्रक लेकर भागने में रहा सफल
बनियापुर : रिश्तेदार की मौत की सूचना पर संवेदना जताने जा रहे चार साइकिल सवार विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गये. इनमें एक की मौत हो गयी तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना बुधवार की अहले सुबह एनएच 101 पर थाना क्षेत्र के चेतना छपरा पेट्रोल पंप के समीप की है. मृतक थाना क्षेत्र के कामा निवासी 40 वर्षीय जगलाल राम है. घायलों में सुरेंद्र राम, सुरेमन राम, राजकिशोर राम सभी कामता गांव निवासी हैं.
सूचना पाकर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया. परिजनों ने बताया कि सभी लोग अपने रिश्तेदार के यहां पुछरी गांव जा रहे थे, तभी घटना हुई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. जगलाल को दो पुत्र, दो पुत्रियां हैं. उसकी कमाई से पूरे परिवार का भरण-पोषण चलता था.
घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. पत्नी व बच्चों के विलाप से उपस्थित लोगों के पास सांत्वना देने के लिए शब्द नहीं जुट रहे थे. उपस्थित लोगों का कहना था कि मृतक काफी हंसमुख एवं मिलनसार प्रवृति का था. वह लोगों के सुख-दुख में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता था.
घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया शशिबाला ने पहुंच कर पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कबीर अंत्येष्टि योजना के तीन हजार रुपये दिये एवं प्रावधान के मुताबिक मिलनेवाली अन्य सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement