संवाददाता : हाजीपुर पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल के डीआरएम एमके अग्रवाल ने शुक्रवार को हाजीपुर-बछबाड़ा रेल खंड के कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया.
इस दौरान विभिन्न ट्रेनों में चलाये गये विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 61 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया. पकड़े गये बेटिकट यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 10 हजार 760 रुपये की वसूली की गयी.
सूत्रों के अनुसार सहदेई बुजुर्ग स्टेशन पर निरीक्षण के क्रम में एक सड़क का निर्माण नहीं कराये जाने के सवाल पर डीआरएम को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई तथा डीआरएम के खिलाफ जम कर नारेबाजी हुई.
सहदेई बुजुर्ग संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के क्रम में पहुंचे डीआरएम एमके अग्रवाल को स्थानीय लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. स्थानीय लोग सहदेई बाजार में वर्षों से जर्जर पड़ी रेलवे की सड़क का निर्माण कराने, प्लेटफाॅर्म नंबर एक से दो को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज का निर्माण पूरा कराने, प्लेटफाॅर्म निर्माण के अधूरे कार्य को पूरा कराने तथा स्टेशन पर शौचालय, यूरिनल, पीने के पानी तथा रोशनी की व्यवस्था की मांग करने लगे.
इस पर डीआरएम बिफर गये और लोगों को यहां से भगाने का आदेश देते हुए कहा कि यह सब अगले 20 साल तक नहीं होगा. इतना ही नहीं उन्होंने मंदिर निर्माण करानेवाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने और मंदिर के ढाचे को शीघ्र तोड़ने का आदेश दिया.
इस पर लोग आक्रोशित हो गये तथा हंगामा मचाना शुरू कर दिया. डीआरएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वापस जाओ के नारे भी लगाये. लोग इस बात से भी गुस्से में थे कि यात्री सुविधाओं की मांग रखने वाले स्थानीय अनिल सिंह पर उन्होंने 120 रुपये जर्माना लगाते हुए राशि की वसूली करायी. लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए डीआरएम जल्दी ही अपने विशेष सैलून में सवार होकर निकल गये.
देसरी संवाददाता के अनुसार देसरी स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में जमी धूल देख कर स्थानीय अधिकारियों की फटकार लगायी,
वहीं बिना टोपी के पहुंचे स्टेशन प्रबंधक वीरचंद मेहता को चेतावनी दी. इस दौरान रेल कर्मियों ने रेल आवास से पानी टपकने और बिजली की सुविघा नहीं रहने की शिकायत की. रेल आवास और स्टेशन के आसपास जंगल-झाड़ की सफाई कराने तथा प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर यात्री शेड निर्माण कराने के साथ ही यहां पीने के पानी, रोशनी और शौचालय की व्यवस्था कराये जाने की मांग स्थानीय लोगों ने डीआरएम से की.
इस पर वह बिना कुछ कहे ही आगे निकल गये, जिससे लोगों ने काफी आक्रोश व्यक्त किया है. महनार संवाददाता के अनुसार डीआरएम के महनार रोड रेलवे स्टेशन निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने उनसे भेंट कर शौचालय, सड़क, लाइट, ओवरब्रिज आदि की मांग करते हुए आवेदन दिया.
लगभग आधा घंटा तकउन्होंने कार्यालय व अन्य पहलुओं का जांच की. ग्रामीणों की मांगों पर डीआरएम ने कहा कि शौचालय की स्थिति अच्छी नहीं है इसके लिए नये शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
उन्होंने रेल परिसर की सड़क की मरम्मत से साफ इनकार करते हुए कहा कि इस सड़क पर ट्रक व भारी वाहनों का चलना वर्जित है. इसके बावजूद यह चलता है और सड़क की स्थिति इसी से खराब हुई है. ऐसे में हम मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपया बरबाद नहीं कर सकते.