हाजीपुर: ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित खबर ने दिखाया असर. पत्नी व बेटे को जढ़ुआ पुल पर धोखा देकर दूसरी पत्नी के चक्कर में मुंबई भागे पति ने कानूनी कार्रवाई की डर से महनार वापस आकर पत्नी व बेटे को पुन:
साथ रखने का झूठा आश्वासन देकर कानूनी शिकंजे से बचने के लिए चाल चलना प्रारंभ कर दिया है. बताते चलें कि महनार भारत गैस गोदाम स्थित मुहल्ला निवासी दुर्गा साह की बहन पुष्पा की शादी साढ़े चार वर्ष पूर्व मोहीउद्दीन हसनी निवासी विशेश्वर साह के पुत्र जितेंद्र साह के साथ हुई थी.
शादी के कुछ दिन बाद से जितेंद्र का पुष्पा पर कहर शुरू हो गया. इसी दौरान वह पुष्पा को मुंबई ले गया और उसके साथ मारपीट करना प्रारंभ कर दिया. इस संबंध में पुष्पा रोते हुए बताया कि पति ने दूसरी एक बच्चे की मां, जो उम्र में उससे बड़ी है, के साथ शादी कर लिया तथा पुष्पा पर अत्याचार करना बढ़ा दिया. तंग आ कर पुष्पा का भाई मुंबई में पड़ोसी की मदद से उसे महनार ले आया. पुष्पा का पुत्र तीन वर्ष का हो गया है.
जितेंद्र षड्यंत्र के तहत पुष्पा को साथ रखने की बात कह कर उसे अपने साथ मुंबई के लिए महनार से चला, जढ़ुआ पुल पर पहुंच कर वह पुष्पा के साथ में जो पैसा था, लेकर जान मारने की धमकी देकर दूसरी पत्नी के साथ मुंबई चला गया. पुष्पा को एक राहगीर ने पैसा दे कर महनार भेजवा दिया. पुष्पा ने अपना दुखड़ा पुलिस को सुनाया,पर वहां न्याय नहीं मिलने पर उसने नौ अगस्त को ‘प्रभात खबर’ से गुहार लगायी थी. खबर छपने के बाद जितेंद्र महनार पुष्पा के पास आया और कहा कि दूसरी पत्नी को छोड़ देंगे.