11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहंदी रचा छात्राओं ने किया स्वाधीनता दिवस का स्वागत

सावन महोत्सव में आयोजित राखी और मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से महोत्सव को यादगार बना दिया. एक से बढ़ कर एक राखी बना कर एवं हाथों में मेहंदी रचा कर सावन की खुशियां बांटी. गांधी आश्रम स्थित आरएस पब्लिक स्कूल में आयोजित सावन महोत्सव का उद्घाटन विद्यालय के सचिव अविनाश कुमार ने […]

सावन महोत्सव में आयोजित राखी और मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से महोत्सव को यादगार बना दिया. एक से बढ़ कर एक राखी बना कर एवं हाथों में मेहंदी रचा कर सावन की खुशियां बांटी. गांधी आश्रम स्थित आरएस पब्लिक स्कूल में आयोजित सावन महोत्सव का उद्घाटन विद्यालय के सचिव अविनाश कुमार ने किया.

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में हिंदी महीने का विशेष महत्व है. सावन का महीना प्रकृति के निकट जाने का होता है.

उन्होंने इस महीने के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि यह जीवन के सृजन का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि भगवान शिव की पूजा-आराधना करनी चाहिए. कार्यक्रम के पहले सत्र में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक राखियां बनायीं. निर्णायक मंडल ने झलक नंदा, काजल, किरण, रौशन, शिल्की, स्नेहा, अमन, सोनम, लक्ष्य, विशाल, प्रिंस एवं अंकित को विजेता घोषित किया. दूसरे सत्र में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में लड़कियों के साथ लड़के भी शामिल हुए.

प्रतियोगिता में यति जायसवाल, सोनू राज, कुमार ललितेश, सौरभ, सिमरन वर्मा, उत्कर्ष राज, शानु, गुड़िया रानी, आकांक्षा, विशाल एवं विक्की को उत्कृष्ट कलाकृति के लिए पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव सौरभ, राजू कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, दीपक कुमार, प्रियंका सिन्हा एवं ललिता कुमारी का सक्रिय योगदान रहा. अंत में निदेशिका अनिता शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए स्वतंत्रता दिवस एवं मनभावन सावन की शुभकामना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें