पटना से मुजफ्फरपुर जाने के क्रम कार्यकर्ताओं से किया आह्वान
जगह-जगह राजद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
हाजीपुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का पटना-मुजफ्फरपुर मार्ग पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया. मुजफ्फरपुर के मीनापुर जाने के दौरान श्री यादव ने कई जगहों पर रुक कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और मंत्र दिया कि गांव-गांव जाओ, सांप्रदायिक ताकतों को भगाओ.
गांधी सेतु मार्ग पर नगर के जढुआ के निकट स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं में राजद के प्रदेश महासचिव विजय कुमार यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय पटेल, नगर अध्यक्ष जावेद अंसारी उर्फ पप्पू, सदर अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे. नगर के रामाशीष चौक गोलंबर पर पूर्व विधानपार्षद एवं डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विशुनदेव राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्री यादव का स्वागत किया.
यहां राजद अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से 27 जुलाई के बंद की तैयारी के बारे में पूछा. मौके पर डॉ मुकेश रोशन, सुनील कुमार, चंदन चौधरी, संतोष कुमार चौधरी, गुड्डू पाल, विनय पांडेय आदि उपस्थित थे. गर्दनिया चौक के निकट राजद के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. भगवानपुर प्रखंड अड्डा चौक पर कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद का स्वागत किया.
