Advertisement
युवक की मां ने लगाया विधायक, उनके चालक तथा रथ प्रभारी पर आरोप
महनार : महनार थाने पर एक अल्पसंख्यक को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने व प्रताड़ित करने को लेकर शुक्रवार को हाइ प्रोफाइल ड्रामा चला. महनार के भाजपा विधायक डॉ अच्युतानंद पर जहां सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया, वहीं उनके ड्राइवर एवं महनार भाजपा परिवर्तन रथ के प्रभारी अभय […]
महनार : महनार थाने पर एक अल्पसंख्यक को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने व प्रताड़ित करने को लेकर शुक्रवार को हाइ प्रोफाइल ड्रामा चला. महनार के भाजपा विधायक डॉ अच्युतानंद पर जहां सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया,
वहीं उनके ड्राइवर एवं महनार भाजपा परिवर्तन रथ के प्रभारी अभय कुमार सिंह उर्फ गोपाल सिंह पर अल्पसंख्यक समुदाय के युवक की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं, इसके पूर्व अभय कुमार सिंह ने मो. नसीरुद्दीन पर बाइक व रुपये छीनने, जान मारने की नीयत से गोली चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
दूसरी ओर राजद-जदयू के नेता व कार्यकर्ता तथा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव कर विधायक के विरोध में जम कर नारेबाजी की.
मिली जानकारी के अनुसार बीते 21 जुलाई को भाजपा का परिवर्तन रथ महनार की लावापुर नारायण पंचायत के अल्पसंख्यक टोले में प्रचार के लिए गया था. टोले में रास्ता संकीर्ण होने के कारण प्रचार रथ मो. नसीरुद्दीन के खपरैल मकान से सट गया, जिससे उसका मकान क्षतिग्रस्त हो गया था.
जब नसीरुद्दीन ने इसका विरोध किया तो रथ प्रभारी अभय कुमार सिंह ने उसे क्षतिपूर्ति का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया था. बाद में श्री सिंह ने नसीरूद्दीन पर बाइक व रुपये छीनने तथा जान मारने की नीयत से गोली चलाने के आरोप में 23 जुलाई को महनार थाने में मामला दर्ज कराया.
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस घटना से आक्रोशित अल्पसंख्यक समुदाय के लोग राजद के प्रदेश महासचिव इ रवींद्र कुमार सिंह, जदयू के राजनीतिक सलाहकार सदस्य उमेश कुमार सिंह कुशवाहा, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार राय के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग तथा महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया. घंटों अफरा-तफरी मची रही.
विधायक पर दर्ज की गयी प्राथमिकी : इधर, नसीरुद्दीन की मां अहमदी बेगम ने महनार विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह, उनके ड्राइवर एवं रथ प्रभारी अभय कुमार सिंह पर उसके बेटे को पीटने, मकान क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
विधायक ने बताया राजनीतिक साजिश : इधर, विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता से घबरा कर विरोधी एक राजनीतिक साजिश के तहर उन पर इस तरह का आरोप लगा रहे हैं.
राजद-जदयू कार्यकर्ताओं ने की गिरफ्तारी की मांग : राजद के प्रदेश महासचिव इ रवींद्र कुमार सिंह, जदयू नेता उमेश सिंह कुशवाहा आदि ने विधायक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि बिहार में किसी को भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत कतई नहीं दी जायेगी.
महागंठबंधन के कार्यकर्ता हर हाल में समाज में शांति बनाये रखने के लिए संघर्ष करते रहेंगे. इस मौके पर मो मुसलिम, सर्वेद्र राय, मनोज कुमार दिवाकर, श्याम राय, नगर जदयू अध्यक्ष समेत अनेक लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement