7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने खूब बहाये पसीने, मांगा वोट

हाजीपुर : रविवार की शाम चुनाव प्रचार खत्म होते ही सभी उम्मीदवार जादूई आंकड़े को हासिल करने की रणनीति की चर्चा में लग गये हैं. मंगलवार को विधान परिषद के लिए मत डाले जायेंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए के अजय कुशवाहा, राजद-जदयू महागंठबंधन के सुबोध कुमार राय के साथ-साथ निर्दलीय राजेश कुमार ने […]

हाजीपुर : रविवार की शाम चुनाव प्रचार खत्म होते ही सभी उम्मीदवार जादूई आंकड़े को हासिल करने की रणनीति की चर्चा में लग गये हैं. मंगलवार को विधान परिषद के लिए मत डाले जायेंगे.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए के अजय कुशवाहा, राजद-जदयू महागंठबंधन के सुबोध कुमार राय के साथ-साथ निर्दलीय राजेश कुमार ने भी अपने समर्थकों के साथ जम कर पसीना बहाया. सभी अपनी-अपनी जीत के दावे के साथ पंचायत प्रतिनिधियों से अपने लिए समर्थन मांगते दिखे.
महागंठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन मांगा : महनार संवाददाता के अनुसार, राजद के प्रदेश महासचिव इ रवींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में महनार व जंदाहा प्रखंड में सघन दौरा कर पंचायत प्रतिनिधियों से महागंठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन मांगा गया.
इस मौके पर मुखिया अभय राय, सरिता देवी, विकास कुमार, मो मुख्तार, राजेश सिंह खन्ना आदि मौजूद थे. वहीं पूर्व विधान पार्षद विशुन देव राय एवं राजद जिलाध्यक्ष पंछी लाल राय के नेतृत्व में लालगंज और महुआ में अभियान चलाया गया जबकि पूर्व विधायक शिव चंद्र राम, संजय पटेल, रवि चौरसिया आदि ने पातेपुर में वोट मांगा.
राजापाकर संवाददाता के अनुसार : राजद-जदयू महागठबंधन के प्रत्याशी सुबोध राय ने सघन दौरा कर क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा.
एनडीए उम्मीदवार ने कई गांवों का किया दौरा : महुआ और चेहराकलां प्रखंड में प्रत्याशी अजय कुशवाहा ने जन संपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. उनके साथ प्रमोद सिंह, अवधेश सिंह, मुखिया सुरेंद्र चौधरी, सत्येंद्र सिंह, विश्व बंधु कुमार, गीता कुशवाहा आदि मौजूद थीं. वैशाली संवाददाता के अनुसार : एनडीए प्रत्याशी अजय कुशवाहा ने प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से समर्थन मांगा.
महनार संवाददाता के अनुसार : सांसद रामा सिंह ने महनार, सहदेई, देसरी आदि प्रखंडों में एनडीए प्रत्याशी के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से समर्थन की अपील की.
निर्दलीय प्रत्याशी ने लालगंज के विभिन्न पंचायतों में किया दौरा : लालगंज संवाददाता के अनुसार : विधान परिषद चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार ने अपने समर्थकों के साथ लालगंज प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में सघन दौरा किया. इस दौरान प्रत्याशी राजेश कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से समर्थन मांगा. इस दौरान समाजसेवी आलोक कुमार सिंह, अमोद कुमार सिंह, विजय मिश्र, मुकेश कुमार, राखी देवी, पंचायत समिति सदस्य विनोद राम, मुखिया पति ललन सिंह आदि उपस्थित थे.
महागंठबंधन की जीत का लिया संकल्प
हाजीपुर : राजद कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ पार्टी का 19वां स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम का आयोजन नगर के अंदरकिला स्थित सुमित्र सभागार में हुआ. इस अवसर पर राजद की नीति-सिद्धांतों पर चर्चा हुई और विधानसभा चुनाव में जिले की सभी सीटों पर महागंठबंधन की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया.
नेताओं ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को सामाजिक न्याय की लड़ाई का नायक बताया. वक्ताओं ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता की रक्षा और गरीबों को हक व अधिकार दिलाने के लिए श्री प्रसाद ने राजद की नींव डाली थी. इसकी बुनियाद इतनी मजबूत हो चुकी है कि सांप्रदायिक शक्तियों के लाख प्रयास के बाद भी हिल नहीं सकती.
युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष शिव चंद्र राम, पार्टी के प्रदेश महासचिव विजय कुमार यादव, युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव मृत्युंजय कुमार, जिलाध्यक्ष संजय पटेल आदि ने अपने विचार प्रकट करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं की एकजुटता पर बल दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव तथा संचालन जिला महासचिव राजू पंडित ने किया. मौके पर अजीत कुमार, नंद कुमार, कन्हैया लाल, अमोद राय, जवाहर साह, राजू खलीफा, शमीम अंसारी, धर्मेद्र सिंह, अशोक साह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें