Advertisement
पैसों के लेन-देन में तो नहीं हुई मौलवी की हत्या!
जंदाहा/सहदेई बुजुर्ग : बीती रात जंदाहा एनएन 103 पर सलहा पावरग्रिड के समीप हुई मौलवी की हत्या के पीछे कहीं नौकरी के नाम पर लोगों को विदेश भेजने के लिए पैसों के लेन-देन का विवाद तो नहीं है? क्षेत्र में इस बात की काफी चर्चा है कि मृतक मौलवी विदेश में नौकरी लगाने के नाम […]
जंदाहा/सहदेई बुजुर्ग : बीती रात जंदाहा एनएन 103 पर सलहा पावरग्रिड के समीप हुई मौलवी की हत्या के पीछे कहीं नौकरी के नाम पर लोगों को विदेश भेजने के लिए पैसों के लेन-देन का विवाद तो नहीं है? क्षेत्र में इस बात की काफी चर्चा है कि मृतक मौलवी विदेश में नौकरी लगाने के नाम कई लोगों से अच्छी खासी रकम की वसूली की थी.
मृतक की हत्या के आरोप में पकड़ा गया चांदसराय निवासी मो शमीम के जरिये भी विदेशों में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से रुपये की वसूली की गयी थी. इस हत्याकांड में समस्तीपुर के धर्मचंद निवासी मो रिजवान जो कि फिलहाल लखनऊ में रहता है, वह भी इस धंधे में इनका मददगार था. क्षेत्र के लोग ऐसा अंदेशा जाहिर कर रहे हैं कि हो सकता है विदेशों में नौकरी लगाने के नाम पर पैसे की लेन-देन में मौलवी मो कारी अंजारूल हक की हत्या हुई हो. बता दें कि जंदाहा-हाजीपुर एनएच-103 पर जंदाहा थाने के सलहा गांव के स्थित पावरग्रिड के समीप अपराधियों ने एक मदरसे के मौलवी की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
रात्रि गश्ती के दौरान जंदाहा थाने की पुलिस पावर ग्रिड के समीप सड़क किनारे एक बाइक को गिरा हुआ पाया. जब पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो मौलवी शिक्षक वहां लहू लुहान अवस्था में पड़े हुए थे. पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जंदाहा अस्पताल लेकर आयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पास से मिले फोटो और कागजात से उसकी पहचान समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के सोनुपुर निवासी मो. कारी अंजारुल हक के रूप में हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement