Advertisement
मौलवी की गोली मार हत्या
तीन नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी जंदाहा (वैशाली) : जंदाहा-हाजीपुर एनएच-103 पर जंदाहा थाने के सलहा गांव के स्थित पावरग्रिड के समीप अपराधियों ने एक मदरसे के मौलवी की गोली मार कर हत्या कर दी. रात्रि गश्ती के दौरान जंदाहा थाने की पुलिस ने पावरग्रिड के समीप सड़क किनारे एक बाइक […]
तीन नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
जंदाहा (वैशाली) : जंदाहा-हाजीपुर एनएच-103 पर जंदाहा थाने के सलहा गांव के स्थित पावरग्रिड के समीप अपराधियों ने एक मदरसे के मौलवी की गोली मार कर हत्या कर दी. रात्रि गश्ती के दौरान जंदाहा थाने की पुलिस ने पावरग्रिड के समीप सड़क किनारे एक बाइक को गिरा हुआ पाया.
जब पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, तो मौलवी शिक्षक वहां लहूलुहान अवस्था में पड़े हुए थे. पुलिस उन्हें इलाज के लिए जंदाहा अस्पताल लेकर आयी, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के पास से मिले फोटो और कागजात से उनकी पहचान समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के सोनुपुर निवासी मो कारी अंजारुल हक के रूप में हुई.
वह सहदेई बुजुर्ग थाने के दुबहा गांव में एक निजी मदरसे में पढ़ाते थे. पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को वह अपनी बाइक से अपने घर रोसड़ा गये थे. शुक्रवार को वह अपने घर से रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास ससुराल होते हुए दुबहा के लिए निकले थे. इस घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने एनएच 103 को अंडा चौक के समीप सुबह नौ बजे टायर जला कर जाम कर दिया.
सूचना मिलते ही सीओ कुलवीर बहादुर सिंह, बीडीओ मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर सूर्यमणि, जंदाहा थानाध्यक्ष बीके सिंह जाम स्थल पर पहुंचे गये. सूचना पा कर महनार विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह भी पहुंचे. लोगों के आक्रोश को देखते हुए महुआ एसडीपीओ भी जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया.
काफी समझाने के बाद लगभग चार बजे आक्रोशित लोगों ने सड़क से जाम हटाया. इस मामले में मृतक के परिजनों ने तीन नामजद सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने एक आरोपित चांदसराय के मो शमीम को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement