Advertisement
23 स्टेशन ग्रीन स्टेशन घोषित
विश्व पर्यावरण दिवस पर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में हुआ सेमिनार एवं पौधारोपण हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के 23 रेलवे स्टेशनों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पूर्ण रूप से विकसित कर ग्रीन स्टेशन घोषित किया गया है. इसके साथ ही ऊर्जा बचत के लिए 101 रेलवे स्टेशनों और 376 समपार फाटकों पर […]
विश्व पर्यावरण दिवस पर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में हुआ सेमिनार एवं पौधारोपण
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के 23 रेलवे स्टेशनों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पूर्ण रूप से विकसित कर ग्रीन स्टेशन घोषित किया गया है. इसके साथ ही ऊर्जा बचत के लिए 101 रेलवे स्टेशनों और 376 समपार फाटकों पर सोलर पैनल लगाया गया है.
वहीं पूर्व मध्य रेल अपने क्षेत्रधिकार में वर्ष 2014-15 के दौरान तीन लाख 32 हजार 500 पौधे लगाये हैं. यह जानकारी यहां मुख्यालय सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए अपर महाप्रबंधक सह मुख्य विद्युत इंजीनियर एमके माथुर ने दी.
ऊर्जा बचत के लिए हो रहा काम : एजीएम श्री माथुर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए पूर्व मध्य रेल में सीएफएल और एलक्ष्डी बल्बों का अधिकाधिक उपयोग किया जा रहा है.
कोचिंग डिपो में पानी की रिसाइकिलिंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि बिना अतिरिक्त विद्युत खपत के पानी का अधिकतम उपयोग किया जा सके. अब तक 376 समपार फाटकों तथा 101 स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाये गये हैं, जिससे रोशनी की व्यवस्था की जा रही है.
इसी कड़ी में 23 रेलवे स्टेशनों को पूरी तरह से ग्रीन स्टेशन के रूप विकसित किया जा चुका है. वर्ष 2014-15 में 3़ 325 लाख पौधे लगाये गये हैं.
मिला नेशनल इनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड : विद्युत संरक्षण की दिशा में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए पहली बार विद्युत मंत्रलय, भारत सरकार ने पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर को नेशनल इनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड-2014 से सम्मानित किया है. इसी तरह पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए रेल मंत्रलय,भारत सरकार अगले वर्ष 2016 से रेल मंत्री शील्ड प्रदान करने की घोषणा की है. सेमिनार में उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर जनार्दन प्रसाद तथा उप मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया.
अधिकारियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण पर जोर : सेमिनार में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब, वरीय उप महाप्रबंधक जेके वर्मा, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एएन झा, मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा, मुख्य पुल इंजीनियर वीरेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा निदेशक, महाप्रबंधक के सचिव अजीत कुमार झा, उप महाप्रबंधक सुबोध कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने पर जोर दिया.बाद में मुख्यालय प्रांगण में अपर महाप्रबंधक सह मुख्य विद्युत इंजीनियर एमके माथुर एवं अन्य रेल अधिकारियों ने पौधारोपण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement