Advertisement
बिहार पुलिस के जवान ने फौजी का रास्ता रोका
हाजीपुर : तंगौल मुहल्ले में बिहार पुलिस के एक जवान ने फौजी का रास्ता रोक दिया है, जिससे उसे अपनी ही जमीन पर आने-जाने में कठिनाई हो रही है. इस संबंध में फौजी एसपी, डीएम, एसडीपीओ एवं डीआइजी से शिकायत कर चुका है,परंतु अभी तक कोई नतीजा नहीं निकाला गया. इसके कारण अब दोनों पक्षों […]
हाजीपुर : तंगौल मुहल्ले में बिहार पुलिस के एक जवान ने फौजी का रास्ता रोक दिया है, जिससे उसे अपनी ही जमीन पर आने-जाने में कठिनाई हो रही है. इस संबंध में फौजी एसपी, डीएम, एसडीपीओ एवं डीआइजी से शिकायत कर चुका है,परंतु अभी तक कोई नतीजा नहीं निकाला गया.
इसके कारण अब दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. सारण जिले के महमूदचक गांव निवासी रघुनाथसाह ने वर्ष 2001 में तंगौल में जमीन खरीदी. उसके एक साल बाद बिहार पुलिस में कार्यरत ब्रह्म देव सिंह ने भी वहीं पर जमीन खरीदी. बिहार पुलिस के जवान ने अपना मकान बना लिया और फौजी के हिस्से की जमीन में घेराबंदी कर दी. इसके बाद विवाद शुरू हुआ.
बताया गया कि ब्रह्म देव सिंह की मनमानी के कारण यह विवाद बढ़ता गया. फौजी रघुनाथ ने पुलिस महानिरीक्षक से विवाद को निबटाने की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement