Advertisement
सड़क दुर्घटनाओं में तीन महीनों में हो चुकी है 168 लोगों की मौत
लगन शुरू होते ही सड़कों पर नाचती है मौत, खून से रंग चुकी हैं जिले की सभी सड़कें हर वर्ष की भांति इस साल भी विवाह लगन आरंभ होते ही सड़कों पर मौत का तांडव शुरू हो गया.पिछले तीन महीनों में 14 दर्जन से अधिक लोगों की मौत सड़क हादसों हो चुकी है. कई परिवारों […]
लगन शुरू होते ही सड़कों पर नाचती है मौत, खून से रंग चुकी हैं जिले की सभी सड़कें
हर वर्ष की भांति इस साल भी विवाह लगन आरंभ होते ही सड़कों पर मौत का तांडव शुरू हो गया.पिछले तीन महीनों में 14 दर्जन से अधिक लोगों की मौत सड़क हादसों हो चुकी है.
कई परिवारों में खुशी की जगह मातम का माहौल हो चुका है. कई सुहागिनों का सुहाग उजड़ गया, तो कई मां की गोद सूनी हुई. शहनाई की मधुर धुन की जगह कारुणिक चीख सुनायी दी.
हाजीपुर : वैशाली जिले में इन दिनों सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. तकरीबन हर रोज दो लोगों की मौत हो रही है. इसमें अधिकतर लोगों की मौत बरात आने एवं जाने के दौरान हुई है.
बताया जाता है कि मरने वालों में 60 फीसदी नशे की हालत में पाये जाते हैं. वाहन ड्राइव करते वक्त शराब एवं अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करना महंगा पड़ता है. बरात में शराब पी कर बाइक चलाने का चलन बढ़ता जा रहा है, जिससे हादसों पर काबू पाना मुश्किल है. अधिकतर जगहों पर यातायात नियमों को पालन भी नहीं किया जाता है.
क्या है विभागीय व्यवस्था : जिले के हाइवे एवं अन्य मुख्य सड़कों पर यातायात की व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त नहीं है.अनियंत्रित ढंग से वाहन चलाने वालों पर लगाम लगाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. ओवरलोडेड वाहनों पर भी पुलिस का नियंत्रण नहीं है. इसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
पासवान चौक एवं रामाशीष चौक पर भी अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. दोनों जगहों पर यातायात पुलिस की कमजोरी नजर आती है. इधर, कुछ दिनों से वैशाली पुलिस काफी गंभीर होकर दुर्घटना एवं जाम पर काबू पाने के लिए सक्रियता दिखा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement