Advertisement
लावारिस मिली किशोरी को लोगों ने प्रशासन को सौंपा
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक से एक लावारिस किशोरी को लोगों ने बरामद कर प्रशासन को सौंप दिया.पूछताछ के बाद किशोरी जंदाहा की रहने वाली निकली. उसके बाद एसडीओ के आदेश पर किशोरी को हाजीपुर के अल्पावास गृह में रखा गया. जदयू नेता देवेंद्र यादव ने बताया कि किशोरी का नाम सोनी […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक से एक लावारिस किशोरी को लोगों ने बरामद कर प्रशासन को सौंप दिया.पूछताछ के बाद किशोरी जंदाहा की रहने वाली निकली. उसके बाद एसडीओ के आदेश पर किशोरी को हाजीपुर के अल्पावास गृह में रखा गया. जदयू नेता देवेंद्र यादव ने बताया कि किशोरी का नाम सोनी कुमारी है.वह जंदाहा की रहनेवाली है.
सोमवार को उसके चाचा उसे हाजीपुर स्टेशन पर छोड़ कर चले गये थे. उसके बाद वह भटक रही थी, तो लोगों जदयू नेता को बताया. उसके बाद देवेंद्र भारती ने इसकी सूचना हाजीपुर एसडीओ को दी. फिर नगर पुलिस ने सोनी से पूछताछ की कार्रवाई पूरी कर अल्पावास गृह में भेज दिया.बताया है कि सोनी के माता-पिता मर चुके हैं. उसके धन एवं जमीन को हड़पने के लिए उसके चाचा कोई साजिश रच रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement