Advertisement
बरसात के पहले नहीं होगी नालों की उड़ाही, तो डूबेंगे कई सड़क व मुहल्ले
हाजीपुर : नगर पर्षद ने इन दिनों नालों की उड़ाही पर जोर लगा रखा है.मॉनसून आने से पहले शहर में नालों की सफाई से नगरवासियों को लग रहा है कि शायद इस बार की बारिश में जलजमाव की समस्या से कुछ निजात मिले.बताते चलें कि बारिश के मौसम में जलजमाव के कारण लोगों का सड़क […]
हाजीपुर : नगर पर्षद ने इन दिनों नालों की उड़ाही पर जोर लगा रखा है.मॉनसून आने से पहले शहर में नालों की सफाई से नगरवासियों को लग रहा है कि शायद इस बार की बारिश में जलजमाव की समस्या से कुछ निजात मिले.बताते चलें कि बारिश के मौसम में जलजमाव के कारण लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है.
नाले जाम होने के कारण हल्की बारिश में ही सड़कों पर पानी जमा हो जाता है.इस समस्या से हर लोगों को जूझना पड़ता है.
बीते दिनों नगर की समस्याओं को लेकर जब ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ, तो अधिकतर नागरिकों ने नगर पर्षद से नालों की सफाई एवं जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी.कार्यक्रम में पर्षद की ओर से लोगों को आश्वत किया गया था.
कहने की जरूरत नहीं कि नगर पर्षद अपना वादा पूरा करने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है.इसके बावजूद समस्या का समाधान इतना आसान नहीं है. इसके लिए नगर पर्षद को शहर से जल निकासी का मुकम्मल इंतजाम करना होगा.जल निकासी की व्यवस्था किये बगैर जल जमाव से नगर क्षेत्र को निजात नहीं मिलेगी.ऐसा जानकारों का मानना है.
अधिकतर इलाकों में नहीं हैं नाले : नगर के ज्यादातर मोहल्लों में अभी तक नाले का निर्माण नहीं हो सका है. इसके चलते वहां से पानी निकलना संभव नहीं हो पाता है.
नतीजतन उन मोहल्लों की सड़कों पर अक्सर जल जमाव बना रहता है.शहर के गांधी आश्रम मोहल्ले की स्थिति तो हमेशा नारकीय बनी रहती है. इसी तरह से पोखरा मोहल्ला, रामजीवन चौक, शाही कॉलोनी, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, चौहट्टा चौक, सांची पट्टी, बागमली समेत दर्जनों मोहल्लों में सड़कें एवं नाले का अभाव है. इन इलाकों के लोगों का कहना है कि नगर पर्षद को प्राथमिकता के आधार पर नाला निर्माण का काम कराना चाहिए.
लोगों ने दिये कई महत्वपूर्ण सुझाव : नगर के बागदुल्हन निवासी साहित्यकार उमाशंकर उपेक्षित ने कहा कि पर्षद ने नगर के बड़े नालों की जिस गहराई तक उड़ाही करायी है,वह सराहनीय है.
लेकिन पर्षद को चाहिए कि वह नगर के राम बालक चौक से बाग दुल्हन ,गांधी आश्रम होकर मलमल्ला चंवर तक पानी निकासी के लिए ठोस योजना बनाये. उस पर काम करे.कटरा निवासी हरि शंकर तिवारी कहते हैं कि बरसात के पहले बड़े नालों की उड़ाही तो हो रही है, लेकिन शहर के भीतरी मोहल्लों में छोटी-छोटी नालियों की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.अस्पताल रोड के संजय कुमार कहते हैं कि नाले का सिल्ट निकालने के बाद उसके उठाव की कारगर व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे लोगों को सड़कों से गुजरने में परेशानी न हो.
क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
नगर के अधिकतर नालों की सफाई हो चुकी है. बचे हुए नाले को साफ कराने का कार्य जारी है.शहर के कई मुहल्लों की सड़कों का निर्माण कराने एवं मरम्मती कराने का टेंडर पास हो चुका है. शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में काफी काम होना है.
नीरज कुमार दास,कार्यपालक पदाधिकारी
क्या कहते हैं नगर पर्षद उपसभापति
नगर के सभी मुहल्लों में नाला उड़ाही एवं अन्य सभी विकास कार्यो का एजेंडा पास किया जा चुका है.कई निर्माण कार्य का टेंडर हो चुका है. नगर पर्षद क्षेत्र के सभी वार्डो का विकास होगा. इसके लिए पर्षद में निरंतर बैठक क ी जा रही है.
निकेत कुमार सिन्हा डब्ल्यू,उपसभापति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement