28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन उत्पीड़न से जूझ रही विश्व की आधी आबादी

हाजीपुर : यौन उत्पीड़न जैसी समस्याएं आज वैश्विक रूप धारण कर चुकी है. बदलते समय के साथ इसमें जिस प्रकार इजाफा हुआ है वह काफी चिंतनीय है. ये बातें एएन कॉलेज, सिंघाड़ा में अंगरेजी विभाग द्वारा आयोजित यूजीसी प्रायोजित दो दिवसीय सेक्सुअल असॉल्ट ऑन वूमेन : कॉजेज एंड रेमेडीज विषय सेमिनार का उद्घाटन करते हुए […]

हाजीपुर : यौन उत्पीड़न जैसी समस्याएं आज वैश्विक रूप धारण कर चुकी है. बदलते समय के साथ इसमें जिस प्रकार इजाफा हुआ है वह काफी चिंतनीय है. ये बातें एएन कॉलेज, सिंघाड़ा में अंगरेजी विभाग द्वारा आयोजित यूजीसी प्रायोजित दो दिवसीय सेक्सुअल असॉल्ट ऑन वूमेन : कॉजेज एंड रेमेडीज विषय सेमिनार का उद्घाटन करते हुए कॉलेज के सचिव लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहीं.
संगोष्ठी में डॉ संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि पाश्चात्य साहित्य के साथ-साथ भारतीय भाषाओं में भी आज सेक्स पर जो कुछ लिखा और पढ़ा जा रहा है, इसमें सेक्स संदर्भ को बड़ी रोचकता से गढ़ा जा रहा है. अंगरेजी साहित्य इससे भरा-पड़ा है. समाज और परिवार के बीच पनप रहे इस बीज ने दुनिया के बुद्धिजीवियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है.
सेमिनार का विषय प्रवेश कराते हुए ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ मो इरशाद ने कहा कि साहित्य में सेक्स को मसाला की तरह प्रस्तुत किया जा रहा है. इसका एकमात्र कारण अधिकतर पाठकों तक साहित्य की पहुंच न होना होता है. उन्होंने सेक्स को मसाला नहीं बल्कि मसअला के तौर पर देखने की जरूरत जतायी.
उन्होंने कहा कि आज आधी आबादी इस संकट से जूझ रही है, जो कि काफी भयानक है. इसके लिए गंभीरता से इसके समाधान के लिए एकजुट होना होगा. समन्वयक प्रो संजय कुमार सिंह ने सेक्स जैसी समस्या को पठनीय नहीं बल्कि विचारणीय बताया. आगत अतिथियों का स्वागत सेमिनार के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया. टेक्निकल सेशन में देश के विभिन्न कॉलेजों से आये छात्रों ने अपने शोध प्रस्तुत किये.
वेलिडिक्ट्री सेशन की अध्यक्षता डॉ प्रो अबुजर कमालुद्दीन ने की. मंच का संचालन डॉ लोकनाथ मिश्र ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय कुमार सिंह ने किया. सेमिनार में डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ संजय चौहान, डॉ पुतुल श्रीवास्तव, डॉ पंकज, प्रो प्रकाश सिंह, प्रो धर्मेद्र कुमार चौधरी, प्रो शिव शरण सिंह, प्रो अनिल कुमार, प्रो राज कुमार, डॉ रवि कुमार, प्रो धर्मेद्र कुमार, प्रो अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें