Advertisement
बच्चू राय हत्याकांड : आइओ ने की एसपी के आदेश की अवहेलना
ठेकेदार बच्चू राय हत्याकांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करने का आदेश एसपी ने दिया था. केस के सुपरविजन के बाद आरोप सत्य पाया गया था. फिर भी आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. मृतक के परिजन एसपी से लेकर पुलिस के सारे वरीय पदाधिकारी से कार्रवाई की गुहार लगा कर थक गये, लेकिन […]
ठेकेदार बच्चू राय हत्याकांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करने का आदेश एसपी ने दिया था. केस के सुपरविजन के बाद आरोप सत्य पाया गया था. फिर भी आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. मृतक के परिजन एसपी से लेकर पुलिस के सारे वरीय पदाधिकारी से कार्रवाई की गुहार लगा कर थक गये, लेकिन केस के अनुसंधान कर्ता पूरी तरह लापरवाह दिखे.
हाजीपुर : ठेकेदार बच्चू राय हत्याकांड के पांच महीना बीत गये, लेकिन पुलिस आज तक एक भी अभियुक्त को पकड़ पाने में कामयाब नहीं हुई. जबकि इस हत्याकांड में नामजद अभियुक्त बनाये गये थे.
लापरवाही के आरोप में केस के एक अनुसंधानक को भी सस्पेंड कर दिया गया था. उसके बाद आये अनुसंधानक भी कार्रवाई नहीं कर पाये. यहां तक कि दो फरवरी को एसडीपीओ के सुपरविजन के बाद एसपी ने अनुसंधानक को त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. केस का सत्यापन किया जा चुका है.
हत्या के तीन कारणों का किया गया खुलासा: बच्चू राय की हत्या के पीछे पुलिस ने तीन कारणों का खुलासा किया है. अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण के बाद पुलिस ने बताया कि वार्ड पार्षद का चुनाव, बच्चू राय द्वारा कैलाश राय की केस में मदद करना और सहदेव
साह की पत्नी को अध्यक्ष पद से हटा कर दूसरी महिला को अध्यक्ष बनाना. इन कारणों से बच्चू राय की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
कब हुई थी हत्या: गत 30 दिसंबर की रात को नगर थाना क्षेत्र के अक्षय वट राय स्टेडियम में एसडीपीओ आवास के सामने बच्चू राय की हत्या कर शव फेंका गया था. वह मूल रूप से महनार का रहनेवाला था. हाजीपुर में किराये के मकान में रहता था. हत्या करने के लिए अपराधियों ने ठेकेदार के सिर के पीछे गोली मारी थी.
बहुत दिनों से वह हाजीपुर की मजिस्ट्रेट कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे.वह भवन निर्माण के ठेकेदार थे. मृतक के भाई शंभु प्रसाद राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसमें हरि राय एवं सहदेव साह सहित अन्य को अभियुक्त बनाया गया था. कांड संख्या 1125/14 में प्राथमिकी दर्ज है.
पुलिस महा निदेशक के कार्यालय से भी मामले में कार्रवाई करने के बाद जवाब मांगा गया था. बताया गया कि आज तक कोई कार्रवाई ही नहीं हुई.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
बच्चू राय हत्याकांड के पीछे कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आये हैं. सभी बिंदुओं पर अनुसंधान पूरा कर लिया गया है. हत्याकांड को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया जा चुका है. आरोपितों के विरुद्ध साक्ष्य मिल गया है.
चंद्रिका प्रसाद, एसपी, वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement