Advertisement
अवैध बालू मंडी पर चला खनन विभाग व पुलिस का डंडा
भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर रतनपुरा और सराय थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव में पिछले कई महीनों से चल रहे अवैध बालू मंडी में खनन विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने वहां से दर्जनों बालू लदे ओवर लोडेड ट्रक को जब्त कर लिया. बीते शनिवार को जहां […]
भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर रतनपुरा और सराय थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव में पिछले कई महीनों से चल रहे अवैध बालू मंडी में खनन विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने वहां से दर्जनों बालू लदे ओवर लोडेड ट्रक को जब्त कर लिया.
बीते शनिवार को जहां खनन विभाग ने एक दर्जन ट्रकों को जब्त किया था वहीं रविवार को पुलिस ने बालू लदे सात ट्रकों को जब्त किया. इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष ने बताया कि सातों गाड़ियों पर लगभग 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस और खनन विभाग की इस कार्रवाई के बाद भी न तो ट्रक चालक मानने को तैयार हैं और न ही अवैध बालू मंडी संचालित करने वाले. इस कार्रवाई के बाद भी रविवार की शाम रतनपुरा गांव स्थित अवैध बालू मंडी में दर्जनों बालू लदे ट्रक खड़े थे.
मालूम हो कि एक माह पूर्व खनन विभाग ने अवैध रूप से बालू मंडी का संचालन कर रहे लोगों को नोटिस भी जारी किया था, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ.
बालू मंडी के कारण एनएच पर बालू बिखरा रहता है. बालू पर फिसल कर पिछले एक माह के दौरान दर्जनों वाहन चालक जख्मी हो चुके हैं. बीते गुरुवार की रात भी बालू लदे ट्रक और बस की टक्कर में बस पर सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement