बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा कार्यक्रम
हाजीपुर : भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बड़ी युसुफ पुर स्थित जिला कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि आगामी 28 मई को नगर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इस दौरान मंत्री श्री सिंह मोदी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों से लोगों को रूबरू करायेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि मोदी सरकार में देश तरक्की की राह पर दौड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास का जो सपना देखा था. उस पर सरकार कार्य कर रही है. केंद्र सरकार के विकास कार्यो से देश की जनता संतुष्ट है.
आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में भाजपा की सरकार बनना तय है. उन्होंने जदयू और राजद गंठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के गंठबंधन को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी.
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री दशंई चौधरी, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, किसान मोरचा के प्रदेश मंत्री गंगा सिंह, युवा मोरचा के प्रदेश मंत्री दिलीप सिंह, संजीव चौरसिया, जयनाथ चौहान, जिला महामंत्री संजीत कुशवाहा, मुकेश राम आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे.