Advertisement
सृजनोत्सव, 2015 की तैयारी पूरी
हाजीपुर : वैशाली कला मंच द्वारा आयोजित सृजनोत्सव 2015 की तैयारी पूरी कर ली गयी है. तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 22 मई को होगा. कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर 21 मई को नगर में कला मार्च निकाला जायेगा. कला मार्च स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम से शाम पांच बजे निकलेगा. इसमें जिले के रंगकर्मी, संस्कृ […]
हाजीपुर : वैशाली कला मंच द्वारा आयोजित सृजनोत्सव 2015 की तैयारी पूरी कर ली गयी है. तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 22 मई को होगा. कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर 21 मई को नगर में कला मार्च निकाला जायेगा.
कला मार्च स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम से शाम पांच बजे निकलेगा. इसमें जिले के रंगकर्मी, संस्कृ तिकर्मी, साहित्यकार, संगीत एवं अन्य विधाओं से जुड़े कलाकार शामिल होंगे. स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच पर आयोजित सृजनोत्सव 2015 के पहले दिन 22 मई को नृत्य-संगीत संध्या, 23 मई को शाम- ए-कव्वाली तथा 24 मई को नाट्य संध्या के कार्यक्रम होने हैं.
नृत्य संगीत संध्या में शास्त्रीय,उपशास्त्रीय गायन वादन में बिहार के चर्चित गायक डॉ ओम प्रकाश नारायण एवं सुख्यात तबला वादक शमशेर बहादुर सिन्हा की युगलबंदी, अदिति सिंह एवं कोमल शर्मा के कथक नृत्य के अलावा लोक नृत्य, लोक संगीत तथा सुगम संगीत की स्वर लहरी बहेगी.
कार्यक्रम के दूसरे दिन सूबे के चर्चित क व्वाल रमण आजाद एवं मो इसराइल कव्वाल अपनी मंडली के साथ क व्वाली की महफिल को गुलजार करेंगे. अंतिम दिन नाट्य संध्या के आयोजन में दो नाटक प्रस्तुत किये जायेंगे. पहला नाटक ‘त का हम कुंवारे रहें’, पटना की संस्था डिवाइन सोशल डेवलपमेंट एसोसिएशन की प्रस्तुति होगी. हाजीपुर की नाट्य संस्था रंगायन की ओर से ‘इस देश का क्या होगा’, नाटक प्रस्तुत किया जायेगा. इन दो नाटकों के अलावा एकल नाट्य प्रस्तुत भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement