Advertisement
शहर में स्थित कई बैंकों के बाहर अब तक नहीं लगे सीसीटीवी कैमरा
हाजीपुर में रुपये लूटने की घटनाएं थम नहीं रही हैं. एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. पुलिस भी अपराधियों को पकड़ने के बड़े-बड़े दावे करती रही है. लेकिन इन घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह एवं अपराधियों ने पुलिस के दावे को खोखला साबित कर दिया है. […]
हाजीपुर में रुपये लूटने की घटनाएं थम नहीं रही हैं. एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. पुलिस भी अपराधियों को पकड़ने के बड़े-बड़े दावे करती रही है. लेकिन इन घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह एवं अपराधियों ने पुलिस के दावे को खोखला साबित कर दिया है.
हाजीपुर : शहर में लगातार रुपये लूट कांडों को अंजाम देनेवाले अपराधियों के गैंग का सरगना पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी कामयाबी हाथ नहीं लग रही है.
पिछले चार महीना में सिर्फ हाजीपुर में करीब 64 लाख रुपये की लूट हो चुकी है. अब तक गैस एजेंसी, बैंक एवं फाइनेंस कंपनी के कर्मी को लुटेरों ने निशाना बनाया है. एसपी भी इन लूट कांडों के उद्भेदन में लगे पुलिस पदाधिकारियों से प्रगति की रिपोर्ट मांगी है.
कब-कब हुए लूटकांड
– 31 दिसंबर, 2014 को नगर के डाक बंगला रोड स्थित महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 15.25 लाख रुपये की लूट
– दो जनवरी, 2015 को कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी से स्टेशन चौक के समीप 10 लाख रुपये लूटे गये.
– 28 फरवरी, 2015 को बागमली के इलाहाबाद बैंक के कैशियर से 14 लाख रुपये की लूट.
– चार मार्च, 2015 को एसकेएस माइक्रो फाइनेंस के फिल्ड ऑफिसर से चार लाख की लूट.
– 20 अप्रैल, 2015 को औद्योगिक थाना क्षेत्र की मारुति कंपनी के एजेंसी के वर्क र से 10 लाख रुपये लूटे गये.
– 24 अप्रैल, 2015 को अंजानपीर चौक के निकट से एक महिला से अपराधियों ने तीन लाख की लूट.
एसपी ने मांगी प्रगति रिपोर्ट
नगर थानाध्यक्ष से एसपी ने दोनों लूट कांड की अनुसंधान रिपोर्ट मांगी है. थानाध्यक्ष ने एक बार फिर एसपी को विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम लगातार अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
लूटकांडों का जल्द होगा खुलासा
नगर इंस्पेक्टर से लूट कांड को अविलंब निष्पादन करने को कहा गया है. अनुसंधान की सभी पहलुओं पर मैंने खुद स्टडी कर रहा हूं. छापेमारी टीम को विशेष टिप्स दिये गये हैं. अनुसंधान का लगातार फॉलो किया जा रहा है.
चंद्रिका प्रसाद, एसपी
रुपये ले जाते समय बरतें सावधानी बैंक में रुपये विश्वस्त कर्मी के साथ ही भेजें सशस्त्र गार्ड अवश्य रखें अपनी गाड़ी से ही रुपये भेजें ज्यादा रकम होने पर पुलिस को दें सूचना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement