27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में आंधी-पानी में दर्जनों घर गिरे

महुआ एवं हाजीपुर में एक-एक व्यक्ति की हुई मौत, पूरे जिले में दर्जनों लोग हुए घायल हाजीपुर : वैशाली जिले की विभिन्न जगहों पर आंधी-तूफान से हुई तबाही में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस आपदा में लाखों की क्षति हुई है. कई लोगों के […]

महुआ एवं हाजीपुर में एक-एक व्यक्ति की हुई मौत, पूरे जिले में दर्जनों लोग हुए घायल

हाजीपुर : वैशाली जिले की विभिन्न जगहों पर आंधी-तूफान से हुई तबाही में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस आपदा में लाखों की क्षति हुई है. कई लोगों के मकान गिर गये.

आम एवं अन्य पेड़-पौधे गिर गये. हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी यूसूफपूर में मकान गिरने से बसमतीया देवी की मौत हो गयी.मृतका मुसाफिर राम की पत्नी थी. वहीं महुआ के सिंघाड़ा गांव निवासी हृदय राम की मौत बिजली कड़कने से हो गयी.

वहीं गंगा ब्रिज थाने के मंगुराही गांव में भागवानीया देवी,भगवानपुर के रतनपुरा गांव में सुशीला देवी,हाजीपुर के नखास चौक निवासी खोखिया देवी और बेलसर ओपी के मनपुरा गांव निवासी शारदा कुंवर गंभीर रूप से घायल हो गयीं. इन सभी के घर में दीवार एवं छत गिर गयी. वहीं वैशाली के जगत जगदंबा फ्लावर मिल भी आंधी-तूफान में डगमगा गयी है, जिससे भारी क्षति बतायी जा रही है.

वहीं सराय बाजार के समीप आम के पेड़ गिर गया, जिससे दब कर चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में श्रीराम पंडित और सुरेंद्र दास समेत चार लोग शामिल हैं. सभी को पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया गया है कि सभी ताड़ी की दुकान पर बैठे थे. उसी समय आम का पेड़ गिर पड़ा.

बिजली का तार व दर्जनों पेड़ गिरे

हाजीपुर/देसरी/महनार : देसरी प्रखंड में मंगलवार को आये तेज आंधी-पानी से किसानों को भारी क्षति हुई है़ कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये, जिसके कारण रास्ता बंद हो गया. जफराबाद पंचायत के फटिकवारा गांव में एक विशाल पेड़ के गिरने से गांव का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है़ पेड़ गिरने से बिजली के तार व पोल भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं.

सूत्रों के अनुसार देसरी फीडर के खोकसा गांव में बिजली का तार आंधी के कारण टूट गया. वहीं विक्रमपुर में भी तार टूटने की वजह से लाइन बाधित है़ साथ ही डुमरी में एक ट्रांसफॉर्मर गिर गया. लगभग सात घंटे से ज्यादा तक इस फीडर में बिजली बाधित रही.

महनार संवाददाता के अनुसार स्थानीय वार्ड नंबर 8 निवासी रामानंद जायसवाल का एस्वेस्टस तेज आंधी में गिर गया. वहीं चमरहरा, गोरीगावां, विशनपुर आदि गांवों में कई पेड़ उखड़ गये. इस बीच लावापुर में तेज तूफान में 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूट कर गिर पड़ा, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि इससे किसी क ा नुकसान होने की खबर नहीं है.

प्रखंडों में भी मची तबाही

महुआ.मंगलवार की दोपहर अचानक आये तेज आंधी-तूफान एवं बारिश के कारण अनुमंडल क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. क्षेत्र की अनेक जगहों पर पेड़-पौधे गिर गये.वहीं कितने झोंपडीनुमा मकान भी उड़ गये.

इसके साथ ही बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़-पानी जमा हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. तेज हवा के कारण आम और लीची की फसलों को काफी क्षति हुई है. इनके व्यापारियों में मायूसी छा गयी है. बारिश से किसानों का चेहरा तो खिल गया, क्योंकि दलहन की फसलों के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है यह वर्षा.

राजापाकर संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में भीषण आंधी-तूफान और वर्षा से कई घरों के एस्बेस्टस, मड़ई उड़ गये. पेड़ गिर गये. बरूआ निवासी अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह के दरवाजे पर स्थित विशाल पेड़ बिजली तार पर गिर जाने से विद्युत लाइन बाधित हो गयी.

बाकरपुर पंचायत शेखपुरा निवासी रामचंद्र राय की मड़ई उड़ गयी तथा उसमें बांधी गाय मड़ई से दब गयी. प्रखंड कार्यालय के बगल में स्थित तार के पेड़ पर ठनका गिरने से पेड़ में आग लग गयी, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं वर्षा होने से किसानों को फायदा भी हुआ है.

महुआ संवाददाता के अनुसार अनुमंडल सह नगर पंचायत बाजार की सड़क के बीचों बीच बना जानलेवा गड्ढ़ों में बारिश का पानी जम जाने के कारण मंगलवार को दर्जनों लोग गिर कर जख्मी हो गये.

लक्ष्मीपुर के दिनेश कुमार, कन्हौली के मुकेश, राजापाकर के जीवन सिंह, मो फिरोज के साथ अन्य बाइक चालक गिर कर घायल हो गये. राजद के कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध देशराज, सुधीर कुमार मालाकार, मनीष कुमार यादव, कांग्रेस अध्यक्ष संजय यादव के साथ अन्य ने अविलंब गड्ढे को भरवाने की मांग की है.

वहीं नगर पंचायत महुआ के वार्ड संख्या नौ में स्थित एक घर की एस्बेस्टस की छत तेज आंधी के कारण उड़ गयी.

मिली जानकारी के अनुसार उक्त वार्ड निवासी विश्वनाथ प्रसाद यादव के तीन मंजिले घर के ऊपर बनी एस्बेस्टस की छत तूफान में उड़ गयी. इसके साथ ही कई अन्य गांवों व मोहल्लों में एस्बेस्टस उड़ गयी.

चेहराकलां संवाददाता के अनुसार दोपहर में आयी आंधी व बारिश से किसानों को काफी क्षति हुई हैं. वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं.

जानकारी के अनुसार एक तरफ जहां मक्के की फसल गिर गयी है. वहीं करहटिया बुजुर्ग में एक एस्बेस्टस के घर पर ताड़ का पेड़ गिरने से परिवार के चार लोग घायल हो गये. आंधी में पेड़ गिरने से आसमां खातून, सैफ अली व अरशद गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज पीएचसी चेहराकलां में कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें