Advertisement
रात भर पढ़ा गया हनुमान चालीसा
हाजीपुर : वैशाली जिले में रविवार को जब रात के नौ बज कर 56 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया, तो पूरे जिले में दहशत का माहौल कायम हो गया. लोग अपने-अपने घर से बाहर जा कर बैठ गये.चारों ओर फैली अफवाह को लेकर लोगों में तरह- तरह की चर्चा होने लगी. जिले […]
हाजीपुर : वैशाली जिले में रविवार को जब रात के नौ बज कर 56 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया, तो पूरे जिले में दहशत का माहौल कायम हो गया.
लोग अपने-अपने घर से बाहर जा कर बैठ गये.चारों ओर फैली अफवाह को लेकर लोगों में तरह- तरह की चर्चा होने लगी. जिले के महुआ, भगवानपुर, लालगंज, महनार, जंदाहा, पातेपुर, गोरौल, वैशाली, राघोपुर, बिदुपुर एवं राजापाकर में रात भर अधिकतर ग्रामीण खुले आसमान के तले बैठे रहे. साथ ही बहुत लोगों ने पूजा-पाठ कर रात बितायी.
छोटे-छोटे बच्चे करते रहे भजन कीर्तन: भूकंप का भय इतना छा गया है कि गांव से लेकर शहर तक पूजा-पाठ का दौर शुरू हो गया, जिसमें मासूम बच्चे भी अपनी भक्ति से भगवान को खुश करने का प्रयत्न करते रहे. महिलाएं एवं बुजुर्ग लोगों ने भी पूरी निष्ठा के साथ हवन किया. महुआ के दिलीप कुमार रात भर हनुमान चालीसा गाते रहे. पूरे गांव के कल्याण के लिए उसने भगवान श्रीराम भक्त हनुमान को संकट के वक्त याद किया.
नेपाल में फंसे परिजनों की सलामती की दुआ : वैशाली जिले के बिदुपुर एवं गोरौल के बहुत से लोग नेपाल में रहते है.सूचना है कि नेपाल के रहने वाले लोगों की जान संकट में है. अपने परिजनों की सलामती के लिए सभी ईश्वर से लगातार दुआ मांग रहे हैं. राहत के लिए कई लोग वैशाली से नेपाल के लिए रवाना हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement