Advertisement
कल से आंदोलन तेज करेंगे शिक्षक
हाजीपुर : समान वेतन एवं मूल शिक्षक के दज्रे की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक 20 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. नियोजित शिक्षक महासंघ से संबद्ध संगठनों ने अपनी हड़ताल के 10वें दिन शनिवार को बीआरसी पर धरना देकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के राजू रंजन चौधरी एवं अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न धरना […]
हाजीपुर : समान वेतन एवं मूल शिक्षक के दज्रे की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक 20 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. नियोजित शिक्षक महासंघ से संबद्ध संगठनों ने अपनी हड़ताल के 10वें दिन शनिवार को बीआरसी पर धरना देकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के राजू रंजन चौधरी एवं अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न धरना सभा की. नेताओं ने मांगों की पूर्ति तक हड़ताल पर डटे रहने की घोषणा की.
धरना में नूतन कुमारी, पिंकी कुमारी, अन्नु कुमार, मधु कुमारी, फरीदा खातून आदि उपस्थित थे. इधर, बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में 20 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गयी. संगठन ने सभी शिक्षक संगठनों से हड़ताल में सहयोग की अपील की.
धरना सभा को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी एवं विधायक अवधेश सिंह ने शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया. धरने में प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार, नवनीत कुमार आदि प्रमुख थे. चेहराकलां मध्य विद्यालय में जंदाहा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षकों ने घंटों बंधक बनाये रखा.
इसके कारण स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बीइओ मो सफ ी आलम शनिवार को विद्यालय का निरीक्षण करने गये थे. शिक्षकों के विरोध जताने के कारण बीइओ को बगैर निरीक्षण किये ही वापस लौटना पड़ा. बीइओ मो आलम ने बताया कि विभागीय आदेश पर चेहराकलां मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन एवं अन्य कार्यो का निरीक्षण करना था.
विद्यालय परिसर में पहुंचते ही सभी शिक्षकों ने घेर लिया और विद्यालय भवन में ताला बंद कर दिया. इसके कारण निरीक्षण कार्य नहीं हो पाया. आक्रोशित शिक्षकों ने कहा कि जब तक हमलोगों की मांग पूरी नहीं होती है, तब तक विद्यालय में कोई काम नहीं होगा.
लगभग एक घंटे से अधिक तक बीइओ को शिक्षकों ने घेर कर रखा. चेहराकलां संवाददाता के अनुसार नियोजित शिक्षकों की हड़ताल शनिवार को 10 वें दिन भी जारी रही. अपनी मांगों को लेकर हड़ताली शिक्षक कमजोर नहीं पड़ रहे. वहीं अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
राजापाकर संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में शनिवार को भी नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल जारी रखी. गोरौल संवाददाता के अनुसार नियोजित शिक्षक संघ ने शनिवार को भी अपनी मांगों को लेकर बीआरसी भवन में धरना दिया.
बेनीपट्टी पीरापुर संवाददाता के अनुसार नियोजित शिक्षक संघ ने शनिवार को भी अपनी मांगों को लेकर बीआरसी भवन में धरना दिया. पातेपुर संवाददाता के अनुसार: नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement