7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इंजिनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में होगी दो हजार प्रोफेसर व आचार्य की नियुक्ति, जानें आज बिहार की अन्य 5 बड़ी खबरें…

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक में दो हजार असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व आचार्य नियुक्त होंगे. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक में कई बड‍़े निर्देश जारी किए हैं.जानिए बिहार की प्रमुख खबरों को विस्तार से...

बिहार के इंजिनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में बहाली 

पटना: राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक में दो हजार असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व आचार्य नियुक्त होंगे. बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि इनका विज्ञापन इस महीने के अंत तक प्रकाशित कर दिया जायेगा. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतगर्त होने वाली इस नियुक्ति के बारे में बीपीएससी की कुछ क्वेरी है, जिस पर सामान्य प्रशासन विभाग विचार कर रहा है.अगले सप्ताह उसका दिशा-निर्देश मिल जाने की संभावना है. इसके बाद बीपीएससी इसका विज्ञापन प्रकाशित कर देगा.

बिहार के हर शहर में बायपास के आकलन का सीएम ने दिया निर्देश 

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जिन शहरों में बाइपास की जरूरत है, उसके लिए विभाग आकलन कर काम करे. सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार की तरफ से कई जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के किसी सुदूरवर्ती इलाके से सड़क मार्ग से छह घंटे के स्थान पर पांच घंटे में राजधानी पहुंचने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है. इसके लिए सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण, अनेक पुल-पुलियों के निर्माण के साथ एप्रोच सड़कों का निर्माण लगातार कराया जा रहा है.

Also Read: अब बिहार के हर शहर में बिछेगा ‘बायपास’ का जाल, अच्छी सड़कों के लिए सीएम नीतीश ने दिए ये निर्देश…
जलजमाव से पटना को बचाने की चल रही तैयारी 

पटना : शहर को जलजमाव से बचाने को मॉनसून 2020 के तहत बनायी गयी कार्ययोजना को एक्टिव कर दिया गया है. फिलहाल जल निकासी के लिए संप हाउसों का संचालन बुडको की ओर से किया जा रहा है. अब शहर के लगभग 44 बड़े ड्रेनेप पंपिंग स्टेशनों को सात भागों में बांट निजी एजेंसियों के हाथों में संचालन दिया गया है. एजेंसी के कर्मियों के साथ बुडको के कर्मियों व अभियंताओं की भी ड्यूटी लगायी गयी है. एक ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन पर बुडको व प्राइवेट एजेंसी को मिला कर लगभग छह से आठ लोगों की तैनाती की गयी है. कुल मिला कर 250 से अधिक अभियंता व कर्मचारियों को केवल संप हाउस के संचालन पर लगाया गया है.

Also Read: पटना को जलजमाव से बचाने के लिए प्राइवेट एजेंसियों की ली गई मदद, जानें मानसून 2020 कार्ययोजना के तहत क्या तैयारी कर रही बिहार सरकार…
 दिन भर सुशांत की स्टोरी देखने के बाद छात्रा ने  किया सुसाइड

पटना: मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद राजेंद्रनगर रोड नंबर-12 की रहने वाली इशिका (17 वर्ष) पहले से ही अवसाद में थी. उसका पेपर अच्छा नहीं गया था. इस बीच मुंबई में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया. इस घटना के बाद सोमवार को पूरा दिन इशिका मोबाइल और टीवी पर सुशांत की सुसाइड स्टोरी देखती रही. इशिता की मां गौरी देवी ने बताया कि शाम को उसको डांट लगायी.इसके बाद रात में 10:30 इशिका की मां छत पर टहलने चली गयी. कुछ देर बाद जब वह नीचे आयी, तो उन्होंने देखा कि बेटी इशिका छत की कुंडी में फांसी का फंदा लगा चुकी है. उसने शोर मचाना शुरू किया. उसे नीचे उतारा गया और पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कदमकुआं थाने में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है.

Also Read: मोबाइल पर दिन भर सुशांत की स्टोरी देखने के बाद छात्रा ने रात में किया सुसाइड, मां को इस तरह लग चुकी थी भनक…
बिहार में कोरोना का आंकड़ा 7 हजार के करीब पहुंचा

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में मंगलवार को 148 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6810 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कल शाम तक कुल 1,30,783 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 4571 मरीज ठीक हुए हैं. केवल मंगलवार के दिन बिहार में 300 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे.वहीं प्रदेश में अब तक कुल 39 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले एक महीने में मिलने वाले कोरोना मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं.

Also Read: सात हजार के करीब पहुंचा बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 39 लोगों की हुई मौत
कैबिनेट बैठक में बिहार के 30 हजार माध्यमिक शिक्षकों के वेतन की राशि जारी, इन पदों पर होगी अब नई नियुक्ति

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में नौ एजेंड़ों को स्वीकृति दी गयी. कैबिनेट ने 2020-21 में समग्र शिक्षा अभियान में काम करनेवाले करीब 30 हजार माध्यमिक शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 120 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी है. कैबिनेट ने इसमें से 40 करोड़ की राशि तत्काल जारी करने पर सहमति दी है. इस राशि की मंजूरी राज्य योजना मद से केंद्र सरकार द्वारा राशि स्वीकृत नहीं किये जाने के एवज में दी गयी है.

Also Read: कैबिनेट बैठक में बिहार के 30 हजार माध्यमिक शिक्षकों के वेतन की राशि जारी, इन पदों पर होगी अब नई नियुक्ति…

Posted by: Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें