11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगन में खेल रहे पांच वर्षीय बच्चा लापता, नहर में डूबने की आशंका

बच्चे के परिजनों ने नहर में डूबने की आशंका जता घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी

कटैया-निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 11 से एक पांच वर्षीय बच्चा सोमवार को करीब 4 बजे लापता हो गया. बच्चे के परिजनों ने नहर में डूबने की आशंका जता घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी. मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार व सीओ उमा कुमारी पहुंचकर लापता बच्चे के परिजन से घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद एनडीआरएफ टीम को बुलाया. सोमवार देर शाम से मंगलवार दोपहर तक मधेपुरा उप शाखा साइफन नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लेकिन बच्चे का कुछ अता-पता नहीं चल पाया है. जानकारी अनुसार लापता बच्चा रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी मो शमशाद उर्फ बिपत के 05 वर्षीय एकलौता पुत्र मो दिलखुश बताया जा रहा है. लापता बच्चे की माता शहारूण खातून के अनुसार सोमवार को लगभग चार बजे वो अपने बेटा दिलखुश को आंगन में खेलते छोड़ दिए और मूंग तोड़ने चली गई. जब शाम में मूंग तोड़कर वापस अपने घर आया और अपने पुत्र को घर में नहीं देखा तो खोजबीन करने लगा. बच्चे की लापता होने की जानकारी आस-पास के लोगों को दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने भी खोजबीन शुरू किया. लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला. इसके बाद लोगों ने बच्चे को नहर में डूबने की आशंका जताई. एनडीआरएफ और ग्रामीणों के सहयोग से नहर में करीब 15 किलोमीटर तक छान मारा गया. लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला. ग्रामीणों की मानें तो बच्चे को किसी ने भी नहर में डूबते हुए नहीं देखा. फिलहाल सभी लोग बच्चे की खोजबीन में लगे हुए हैं. लापता बच्चे चार भाई बहन में दो बहन से छोटा था. अपने इकलौते बेटे की लापता होने के बाद से माता शहारूण खातून सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में सीओ उमा कुमारी ने बताया कि रामपुर में एक बच्चे को नहर में डूबने की आशंका जताई गई है. एनडीआरएफ की टीम नहर में लगभग 15 किलोमीटर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लेकिन अभी तक बच्चा बरामद नहीं हुआ है. बच्चे का खोज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें