सुपौल : अंधरामठ मधुबनी की स्कूली छात्रा नैंसी झा के अपहरण बाद नृशंस हत्या व राज्य सहित जिले में दिन-प्रतिदिन बदतर होती विधि-व्यवस्था के खिलाफ ‘फ्रेंड्स ऑफ आनंद’ सुपौल की छात्र और युवा इकाई के बैनर तले शुक्रवार की संध्या सुपौल में मशाल जुलूस निकालकर प्रतिकार मार्च करेगा.
विरोध मार्च लोहिया नगर चौक से शुरू होकर स्टेशन, अस्पताल, थाना चौक होते हुए कोसी कॉलोनी चौक पर समाप्त होगा. यह निर्णय पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में संगठन के छात्र युवा इकाई के पदाधिकारियों ने लिया है. ‘फ्रेंड्स ऑफ आनंद’ यूथ फ्रंट के जिलाध्यक्ष सोनम आनंद और स्टूडेंट फ्रंट के अध्यक्ष बाबुल मिश्रा ने बताया कि बैठक में छात्र नगर अध्यक्ष रवि राज, उपाध्यक्ष मंतोष कुमार, महासचिव नितिन कुमार और सचिव विकास कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.