7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरौंदा में हुआ टेक होम राशन का वितरण

दरौंदा : प्रखंड के आइसीबीएस के अधीन कार्यरत 152 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम का राशन का वितरण बुधवार को किया गया़ दोपहर 12 बजे तक स्कूल में शिक्षादान के बाद सेविकाएं लाभुकों को चावल व दाल का पैकेज देने में लग गयीं. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 85 पर लाभुकों की भीड़ देखी गयी. सीओ व […]

दरौंदा : प्रखंड के आइसीबीएस के अधीन कार्यरत 152 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम का राशन का वितरण बुधवार को किया गया़ दोपहर 12 बजे तक स्कूल में शिक्षादान के बाद सेविकाएं लाभुकों को चावल व दाल का पैकेज देने में लग गयीं. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 85 पर लाभुकों की भीड़ देखी गयी.

सीओ व सीडीपीओ प्रभारी अशोक कुमार चौधरी ने दरौंदा प्रखंड के बगौरा, सिरसांव, हड़सर, पकवलिया, पांडेयपुर, जलालपुर, बाल बंगरा, रूकुंदीपुर, कोड़ारी कला, रमसापुर, शेरही सहित विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण किया व टेक होम राशन का वजन व गुणवत्ता का जायजा लिया. इधर एलएस ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया़ वितरण के दौरान सेविका कुमारी कंचन, पम्मी देवी, अनिता मिश्रा, गीता देवी, सुनीता देवी, सुगंधी देवी, लालसा देवी सहित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका टेक होम राशन वितरण करने में व्यस्त थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें