रणक्षेत्र बना रहा डकहीघाट बूथ
Advertisement
पुलिस पब्लिक के बीच भिड़ंत
रणक्षेत्र बना रहा डकहीघाट बूथ महिला मतदाताओं को बूथ पर तैनात शिक्षिका किसी खास प्रत्याशी को वोट देने का डाल रही थी दबाव सुपौल : नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर मतदान प्रक्रिया के दौरान रविवार को डकही घाट स्थित मतदान केंद्र संख्या 5/2 रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जब आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच […]
महिला मतदाताओं को बूथ पर तैनात शिक्षिका किसी खास प्रत्याशी को वोट देने का डाल रही थी दबाव
सुपौल : नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर मतदान प्रक्रिया के दौरान रविवार को डकही घाट स्थित मतदान केंद्र संख्या 5/2 रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जब आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच जम कर लाठियां चली और आक्रोशितों ने खाकी वालों को खदेड़ दिया. ये सिलसिला लगभग एक घंटे तक चला. वहीं पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज में दो लोग घायल हो गये. जबकि कई लोगों को मामूली चोटें आयी.
हंगामा की वजह से मतदान प्रक्रिया लगभग दो घंटे तक बाधित रहा. कई महिला मतदाताओं ने आरोप लगाया की वार्ड नंबर 05 के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डकही घाट स्थित बूथ पर पर्दानशीं महिलाओं की पहचान के लिए तैनात शिक्षिका रीना कुमारी द्वारा महिला मतदाताओं को खास प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग के लिए कहा जा रहा था.
जिससे आक्रोशित लोगों ने पहले तो पीठासीन पदाधिकारी से इसकी शिकायत की. फिर भी वही सिलसिला चलता रहा तो गोलबंद होकर ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लिया और हंगामा करने लगे. सूचना पाकर मौके पर डीएसपी विद्यासागर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व जवान पहुंचे. जिसमें शामिल सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री व अन्य ने मतदाताओं को समझाने का प्रयास किया. लेकिन नहीं मानने पुलिस ने कड़ा रूख अख्तियार किया. जिस पर ग्रामीण गोलबंद होकर पुलिस से उलझ गये. मामले को शांत करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. जिसमें मो इसराइल और मो कलाम जख्मी हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल सुपौल में किया जा रहा है. आरोपी महिला शिक्षिका को तत्काल पुलिस संरक्षण में मतदान केंद्र से हटा लिया गया. तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.
पुलिस द्वारा की गयी लाठीचार्ज में दो लोग घायल
आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ा
दो घंटे तक बाधित रहा मतदान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement