मरौना : नदी थाना क्षेत्र के बड़हरा पंचायत स्थित पंचगछिया गांव के समीप एक बाइक चालक ने आठ वर्षीय छात्र को ठोकर मार दिया. इस घटना में छात्र उगन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल बच्चे को परिजन व ग्रामीणों ने उपचार हेतु पीएचसी निर्मली ले गये. जहां चिकित्सक द्वारा जख्मी का उपचार किया जा रहा है.
जानकारी अनुसार पंचगछिया गांव वार्ड नंबर 14 निवासी मोहन मुखिया के आठ वर्षीय पुत्र उगन कुमार अपने घर के समीप सड़क पार कर रहा था. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार से दक्षिण के दिशा से आ रही बाइक ने ठोकर मार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक काफी गति से बाइक चला रहा था. बताया कि ठोकर लगते ही छात्र जमीन से तकरीबन तीन चार फीट की दूरी ऊपर छलकते हुए नीचे गिरा. घटना के उपरांत स्थानीय लोगों द्वारा चालक सहित बाइक को कब्जे में कर लिया. साथ ही घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी. जहां थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.