अवैध वसूली का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया हंगामा
Advertisement
सुपौल में हादसों में तीन की मौत के बाद भड़का आक्रोश
अवैध वसूली का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया हंगामा पुलिस कर्मियों पर भी किया गया पथराव, खदेड़ा पुलिस जीप सहित कई वाहनों को किया आग के हवाले छातापुर : भीमपुर थाना चौक के पास 15 घंटे के अंदर दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना सोमवार रात करीब 12:30 […]
पुलिस कर्मियों पर भी किया गया पथराव, खदेड़ा
पुलिस जीप सहित कई वाहनों को किया आग के हवाले
छातापुर : भीमपुर थाना चौक के पास 15 घंटे के अंदर दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना सोमवार रात करीब 12:30 बजे भीमपुर थाने के ठीक सामने एनएच-57 पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. लेकिन जब मंगलवार की दोपहर उसी स्थल पर एक चार पहिया वाहन की ठोकर से दो बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी, तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भारी वाहनों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडे से थाने पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया और जम कर तोड़-फोड़ की गयी.
आक्रोशितों ने पुलिस जीप सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वहीं लोगों का आक्रोश देख थानाध्यक्ष सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौके से भाग निकले. ग्रामीणों ने उन्हें काफी दूर तक खदेड़ा. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. लोगों का गुस्सा इतने पर भी नहीं रुका. एनएच-57 पर जाम लगा कर तकरीबन चार घंटे तक आवागमन बाधित कर दिया. इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कई मुसाफिरों को भी इसके कारण परेशानी झेलनी पड़ी और कुछ को लोगों के आक्रोश का शिकार भी होना पड़ा. समाचार प्रेषण तक जाम जारी था और
ग्रामीणों ने थाने…
लोग आक्रोशपूर्ण नारे भी लगा रहे थे. खास बात यह है कि करीब चार घंटे तक चले उपद्रव के दौरान पुलिस से लेकर सामान्य प्रशासन तक का कोई अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंचा.
सोमवार की रात करीब 12:30 बजे भीमपुर थाना के ठीक सामने एनएच-57 पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत व एक जख्मी हो गया. विजय मंडल (18) की मौत हो गयी व जख्मी छोटू मंडल का इलाज चल रहा है. घटना के बाद मृतक के मामा राजेश मंडल घटना की शिकायत लिये थाना पहुंचे थे. लेकिन मनमाने रवैये के अनुकूल एक बार फिर थानाध्यक्ष ने उन्हें हाजत में बंद कर दिया. इस कारण लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था. वहीं दूसरी घटना मंगलवार की दोपहर घटित हुई. जब लगभग उसी स्थल पर एक चार पहिया वाहन की ठोकर से दो बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में स्थानीय शंभू मंडल (30) व संतोष मंडल (22) शामिल हैं. मंगलवार की दोपहर हुई घटना के बाद लोगों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद संबंधित वाहन पुलिस की गिरफ्त में आ चुका था. लेकिन अवैध राशि प्राप्त करने के बाद पुलिस ने उक्त वाहन को छोड़ दिया. इस कारण लोगों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया और लोग हंगामे पर उतर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement