राशि गबन मामले में एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय दो प्राथमिक विद्यालय के प्रधान हैं शामिल
Advertisement
भवन निर्माण नहीं करनेवाले तीन प्रधानों पर प्राथमिकी दर्ज
राशि गबन मामले में एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय दो प्राथमिक विद्यालय के प्रधान हैं शामिल त्रिवेणीगंज : विद्यालय भवन निर्माण की राशि गबन के मामले में प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालय प्रधानों के ऊपर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. विभागीय निर्देश के आलोक में बीइओ द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी में एक […]
त्रिवेणीगंज : विद्यालय भवन निर्माण की राशि गबन के मामले में प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालय प्रधानों के ऊपर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. विभागीय निर्देश के आलोक में बीइओ द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी में एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय तथा दो प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शामिल हैं.
जिनके ऊपर 18 लाख 84 हजार 196 रुपये की राशि गायब का आरोप लगाया गया है. मालूम हो कि विद्यालय भवन निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना के पत्रांक 7154 दिनांक 15 अक्तूबर 2015 एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए के क्रमश: पत्रांक 286, 287, 288 दिनांक 09 मार्च 2017 के आलोक में विद्यालय प्रधान द्वारा गबन की गयी राशि के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया जाना था.
जहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी त्रिवेणीगंज ने अपने पत्रांक 204 के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध भवन निर्माण की राशि के गबन का मामला दर्ज कराया है. और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
2014-15 में ही दिया गया था राशि
विद्यालय भवन निर्माण की राशि गबन के आरोप में बीइओ ने स्थानीय थाना को आवेदन दिया. जहां थाना पुलिस ने आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 134/17 दर्ज किया है.
थाना को दिये आवेदन में बीइओ रामचंद्र यादव ने बताया है कि भवन निर्माण हेतु वर्ष 2014-15 में जिला कार्यालय बिहार शिक्षा परियोजना सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सखुआ उर्दू के विद्यालय प्रधान शिव कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय चकरदाहा के प्रधान इंद्रदेव सादा एवं प्राथमिक विद्यालय बनिया कामत वार्ड नंबर 05 के प्रधान सुब्रत जगबंधु को राशि विमुक्त किया गया था. जहां राशि आवंटन के काफी समय बीत जाने के बाद भी प्रधानाध्यापकों द्वारा भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है. एक बहुत बड़ी लापरवाही है जो वित्तीय अनियमितता एवं राशि गबन को परिलक्षित करता है.
राशि निकासी कर नहीं कराया भवन निर्माण
गौरतलब हो कि उक्त विद्यालय प्रधान द्वारा विभाग द्वारा आवंटित राशि की निकासी भी कर ली गयी है. जहां निकासी के उपरांत संबंधितों को कई बार भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने का अनुरोध भी किया गया. बावजूद इसके विद्यालय प्रधान द्वारा भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया. बीइओ श्री यादव द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सखुआ उर्दू के प्रधान शिव कुमार यादव के ऊपर 04 लाख 45 हजार 950 रुपये, प्राथमिक विद्यालय चकरदाहा के प्रधान इंद्रदेव सादा के ऊपर 07 लाख 64 हजार 569 रुपये तथा प्राथमिक विद्यालय बनिया कामत वार्ड नंबर 05 के प्रधान सुब्रत जगबंधु के ऊपर 06 लाख 73 हजार 677 रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement