चालक से मोबाइल, दस्तावेज और नकदी छीन ले गये बदमाश, राहगीरों ने पुलिस को दी जानकारी
Advertisement
दरभंगा में लूटी गयी किराये की स्कॉर्पियो, मामला दर्ज
चालक से मोबाइल, दस्तावेज और नकदी छीन ले गये बदमाश, राहगीरों ने पुलिस को दी जानकारी निर्मली : अनुमंडल मुख्यालय से किराये पर दरभंगा ले जा रहे स्कॉर्पियो वाहन के चालक को बंधक बना कर सकरी व गोपालपुर के बीच एनएच पर दो अज्ञात अपराधियों द्वारा वाहन लूट का मामला सामने आया है. चालक मदन […]
निर्मली : अनुमंडल मुख्यालय से किराये पर दरभंगा ले जा रहे स्कॉर्पियो वाहन के चालक को बंधक बना कर सकरी व गोपालपुर के बीच एनएच पर दो अज्ञात अपराधियों द्वारा वाहन लूट का मामला सामने आया है. चालक मदन कामत द्वारा घटना के बाबत दरभंगा थाना में आशय की शिकायत करने के उपरांत मालिक को घटना की जानकारी दी गयी. फर्द बयान के आलोक में हस्तांतरण के उपरांत घटना के बाबत निर्मली थाना में लूट को लेकर मामला दर्ज किया गया है. चालक के अनुसार वह निर्मली से दो व्यक्तियों को लेकर किराये पर सफेद रंग की स्कॉर्पियो (बीआर07पीए/6875) लेकर दरभंगा जा रहा था.
इसी क्रम में सकरी व गोपालपुर के बीच दोनों ने पिस्टल सटा कर उसे गाड़ी रोकने को कहा. इसके बाद उसके मुंह व आंख पर पट्टी बांधा गया और पैर भी बांध दिया गया. चालक ने बताया कि उसके पास से मोबाइल, दस्तावेज और नकदी छीन कर उसे एनएच 57 से नीचे धक्का दे कर गिरा दिया गया. राहगीरों ने देखने पर पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद थाना पुलिस के समक्ष उसने फर्द बयान दर्ज कराया. इधर, वाहन मालिक श्री कामत ने बताया कि शनिवार की संध्या दो व्यक्ति उनके आवास पर पहुंचे. एक ने अपना नाम सकरी निवासी राजू साह बताया और भूतहा निवासी सुरेंद्र साह के घर ससुराल होने की बात बतायी. उसने बताया कि उसकी बहन दरभंगा में इलाजरत है, जिसे लाना अति आवश्यक है. उनके निजी वाहन को ही आपात स्थिति के कारण किराये पर ले गये. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 16/17 दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा कांड का अनुसंधान किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement