सुपौल : छातापुर थाना पुलिस ने बुधवार को करीब ढाई माह पूर्व अपहृत एक नाबालिग को भीमपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. जिसके बाद छात्रा को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां छात्रा ने बताया कि उसके साथ करीब दो माह तक यौन शोषण किया गया. जबकि उसके अपहरण को लेकर गत 26 नवंबर को ही छातापुर थाना में कांड संख्या 295/16 दर्ज है. दर्ज प्राथमिकी में छात्रा की मां ने 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था.
हालांकि मामले में 13 अभियुक्त फिलहाल जमानत पर हैं. जबकि अन्य दो अभियुक्त अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. छात्रा की मानें तो 23 नवंबर को वह घर के समीप ही एक खेत में घास काटने गयी थी. जहां से राघोपुर थाना क्षेत्र के फुलकाहा बिचारी निवासी मो शमशेर व गांव के ही मो खलील द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया. दोनों ने उसके मुंह पर एक रुमाल रखा, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी. पीड़िता ने बताया कि शमशेर इसके बाद उसे कोसी तटबंध के भीतर मरौना प्रखंड के कमलपुर मंझारी स्थित अपनी बहन के घर ले जाया गया. जहां उसके साथ करीब दो महीने तक यौन संबंध बनाये गये.
पीड़िता के अनुसार इस दौरान उस पर किसी परिजन से संपर्क नहीं करने का दबाव बनाया जा रहा था. साथ ही उसे स्वयं सहित परिजनों के हत्या की धमकी भी दी जा रही थी. बताया कि कुछ दिनों पूर्व शमशेर उसे अपनी बहन के घर छोड़ कर भाग गया.