त्रिवेणीगंज : थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की शाम डपरखा गांव में छापेमारी कर 60 लीटर निर्मित व अर्द्ध निर्मित अवैध देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि बुधवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर कुछ व्यक्ति अवैध शराब बिक्री करने के उद्देश्य से बाजार आ रहा था, जहां सूचना पाकर वे स्वयं जमादार अनिल यादव, सिपाही मनोज कुमार व चौकीदार जितेंद्र कुमार के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे.
जहां उन्होंने डपरखा गांव स्थित बड़ी नहर से पूरब हेमंतगंज चौराहा के समीप दो व्यक्ति को बाइक के सहारे दो प्लास्टिक के गैलन, एक स्टील के कमंडल तथा एक चॉकलेट का प्लास्टिक डब्बा साथ में पाया.