21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शृंखला की सफलता को ले मुखिया ने की बैठक

करजाइन : 21 जनवरी को निर्धारित मानव शृंखला निर्माण की सफलता को लेकर रविवार को राघोपुर प्रखंड अंतर्गत राम बिसनपुर पंचायत के खूबलाल मध्य विद्यालय परिसर में मुखिया लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें आयोजन की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर मुखिया लक्ष्मी देवी ने कहा की शराबबंदी सरकार की […]

करजाइन : 21 जनवरी को निर्धारित मानव शृंखला निर्माण की सफलता को लेकर रविवार को राघोपुर प्रखंड अंतर्गत राम बिसनपुर पंचायत के खूबलाल मध्य विद्यालय परिसर में मुखिया लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें आयोजन की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर मुखिया लक्ष्मी देवी ने कहा की शराबबंदी सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है. इससे परिवार के साथ ही समाज भी सुधरेगा. लेकिन उससे पहले समाज के प्रत्येक व्यक्ति को खुद में सुधार लाने की आवश्यकता है.

वही बैठक के दौरान जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी के उद्देश्य से सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए मानव शृंखला का निर्माण कराया जा रहा है. कहा कि यह सामाजिक सरोकार से जुड़ा विषय है. लिहाजा इसकी सफलता के लिए समाज के हर व्यक्ति को आगे आना होगा. मौके पर मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास भी किया गया. इस अवसर पर पंचायत सचिव लालचंद उरांव, सरपंच सकीला खातून, प्रेरक परमानंद दास, आवास सहायक दिलीप कुमार, विकास मित्र अनिल राम, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका संगीत सिन्हा, सुरेंद्र मंडल, अमरेश यादव, जनक मंडल, मो इमामुद्दीन, मो अयूब, बबलू पासवान, सत्य नारायण मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें