मामला प्रेम प्रसंग का. वायरल वीडियो से सवालों के घेरे में है सरायगढ़ पुलिस
Advertisement
बिजली खंभे से बांध कर युवक की पिटाई
मामला प्रेम प्रसंग का. वायरल वीडियो से सवालों के घेरे में है सरायगढ़ पुलिस नारायणपुर के पिपराखुर्द गांव में 17 दिसंबर को सुनील कुमार नामक युवक की खंभे से बांध कर पिटाई की गयी. पुलिसिया कार्रवाई भी हुई. इसके तहत दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज की गयी. हैरत की बात है कि […]
नारायणपुर के पिपराखुर्द गांव में 17 दिसंबर को सुनील कुमार नामक युवक की खंभे से बांध कर पिटाई की गयी. पुलिसिया कार्रवाई भी हुई. इसके तहत दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज की गयी. हैरत की बात है कि जिस युवक की पिटाई की गयी, वह जेल की सलाखों के भीतर है और जिन लोगों ने युवक के साथ मारपीट की वे खुलेआम घूम रहे हैं.
सुपौल : खूंटे से मुक्ति तो इनसान और जानवर दोनों को चाहिए. लेकिन जानवर को छोड़िये, 21 वीं सदी में भी इनसान तक को खूंटे से मुक्ति नहीं मिल सकी है. ताजा मामला सरायगढ़-भपटियाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर की है. जब प्यार करने की सजा एक युवक को ऐसी मिली कि वह अब एक कहानी बनती नजर आ रही है. उसका कसूर केवल इतना था कि उसने गांव की ही एक युवती से प्रेम किया था. लेकिन कहते हैं कि प्यार करना आसान होता, उसे पाने की राह मुश्किल होती है.
दरअसल नारायणपुर के पिपराखुर्द गांव में 17 दिसंबर को सुनील कुमार नामक युवक की खंभे से बांध कर पिटाई की गयी. कहने को मामले में पुलिसिया कार्रवाई भी हुई. इसके तहत दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज की गयी. लेकिन हैरत की बात यह है कि जिस युवक की सरेआम पिटाई की गयी, वह अब जेल की सलाखों के भीतर है. वही जिन लोगों द्वारा युवक के साथ मारपीट की गयी, वे अब भी खुलेआम बाजार में घूम रहे हैं. हालांकि इससे भी महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि सरायगढ़ पुलिस युवक की सरेआम पिटाई की बात से भी किनारा कर रही है. लेकिन घटना का वीडियो अब वायरल हो चुका है, जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली ही अब सवालों के घेरे में है.
घटना 17 दिसंबर की है, जब इश्क लड़ाने के कारण पिपराखुर्द में सुनील कुमार नामक युवक की बिजली खंभे से बांध कर पिटाई की गयी. युवक के पिता ब्रह्मदेव साह की मानें तो 17 दिसंबर को सुनील को 10 हजार रुपये के साथ किसी काम से भेजा था. इसी क्रम में गांव के ही लोहा पुल के समीप उसे किसी युवती का फोन आया. उक्त युवती से सुनील की पूर्व से ही फोन पर बातचीत होती थी. बातचीत के क्रम में कुछ लोग आये और युवक के साथ मारपीट करने लगे. उसे खंभे से बांध कर बेल्ट से बुरी तरह पीटा गया. बाद में गंभीर रूप से जख्मी सुनील को पुलिस द्वारा उपचार के लिए सरायगढ़ पीएचसी में भरती कराया गया. लेकिन द्वितीय पक्ष की ओर से जब प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, पुलिस ने सुनील को ही गिरफ्तार कर लिया. उक्त लड़की गांव की ही बतायी जाती है, जिससे सुनील की बातचीत हो रही थी.
दोनों पक्षों से मामले में दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी
प्रेमी युवक हुआ गिरफ्तार बेखौफ घूम रहे हैं पिटाई करने वाले लोग
पंसस के पति पर है मारपीट का आरोप
मारपीट को लेकर वायरल वीडियो में सुनील के साथ एक युवक मारपीट करता दिख रहा है. इसके अलावा एक बुजुर्ग को भी सुनील के साथ मारपीट करते स्पष्ट देखा जा सकता है. लोगों की मानें तो मारपीट करने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि पंचायत समिति सदस्य रंजू देवी का पति चुन्नू कुमार झा है. परिजनों की मानें तो मामले में पुलिस इसलिए भी उचित कार्रवाई से किनारा कर रही है कि चुन्नू दबंग व्यक्तित्व का है. हालांकि मामले में बड़ा सवाल यह भी है कि मारपीट करने वाला व्यक्ति जो भी हो, कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार उसे किसने दिया. वही यह सवाल भी उठना लाजिमी है कि जब प्राथमिकी दोनों पक्ष से हुई तो पुलिस द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई क्यों की गयी. बहरहाल इतना तो तय है कि वायरल हो रहे इस वीडियो ने पुलिस की साख को भी धूमिल किया है. वही पुलिसिया रवैये को देखते हुए इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि मामले में पुलिस की भी संलिप्तता है. इधर, पंचायत समिति सदस्य के पति चुन्नू कुमार झा ने लगे आरोपों से इनकार किया है.
कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी के पास नहीं है. मामले की गंभीरता से जांच करायी जायेगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.
डाॅ कुमार एकले, पुलिस अधीक्षक, सुपौल
ग्रामीणों द्वारा सुनील को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया गया था. लड़की के अपहरण के प्रयास के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है. जबकि उसके बयान के आलोक में भी कांड दर्ज कर मामले की जांच करायी जा रही है.
मुकेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष, भपटियाही
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement